Stock Market : टाटा के इस शेयर ने दिया तगड़े वाला रिटर्न, 1340 तक जाने की उम्मीद
आज पैसा कमाने के लिए हर कोई शेयर मार्केट में निवेश करता है अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको जानकर खुशी होगी क्योंकि Tata का एक ही शेयर आपको मालामाल बना सकता है और बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है खबर में जानिए इस शेयर के बारे में।
HR Breaking News : ब्यूरो : जैसा की आपने देखा होगा कई साल के दौरान TATA समूह के कई स्टॉक ने अच्छा रिटर्न निवेशकों को दिया है। इसी में एक स्टॉक टाटा केमिकल (TATA Chmical Limited) भी है। पिछले एक महीने के टाटा समूह के इस स्टॉक ने 30 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि टाटा समूह का यह स्टॉक आने वाले समय में नई ऊंचाईयों पर जा सकते हैं।
जानिए Expert का अनुमान
ये भी जानें : Tata Group : खुशखबरी! चालू होने वाली है 2 साल से बंद पड़ी सरकारी Company, सरकार से रतन टाटा ने खरीदा
इस Multibagger Chemical Stock के वैल्यूएशन को लेकर ब्रोकरेज जियोजित अपनी रिपोर्ट में लिखते हैं, टाटा केमिकल लिमिटेड चुनौतियों के बाद भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले समय में डिमांड बेहतर रहने की उम्मीद है। जिसकी वजह से यह भविष्य में भी छलांग लगा सकता है। वैश्विक तौर सोडा एश(soda ash globally) की कमी की वजह से किमतों मे तेजी आने वाली है। मैनेंजमेंट मोमेंटम को लेकर काफी पॉजटिव नजर आ रहा है। एक्सपर्ट को भरोसा है कि टाटा केमिकल लिमिटेड का स्टॉक 1340 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
overall कैसा है इस स्टॉक प्रदर्शन
ये भी पढ़ें :Ratan Tata : मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा सीनियर सिटीजन को करेंगे सपोर्ट, इस STARTUP में किया निवेश
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 30.12 प्रतिशत की छलांग लगा चुका है। कंपनी के शेयर का भाव इस दौरान 857.70 रुपये से छलांग लगाते हुए 1121.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी सिर्फ एक महीने में इस स्टॉक में 30.12 प्रतिशत की तेजी देखनी को मिली। पिछले 6 महीने की बात करें तो इस कंपनी के शेयर निवेशकों को 27.27 प्रतिशत का Return NSE में दिया है। वहीं, इस साल के अबतक के परफार्मेंस की बात किया जाए तो इस स्टॉक ने निवेशकों 22 प्रतिशत रिटर्न दिया है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1160 रुपये रहा है। जबकि न्यूनतम स्तर 773.35 रुपये रहा है।