Stock Market : हर घंटे बढ़ा Tata का ये शेयर, निवेशक हो गए मालामाल 

Stock : आज हर काई रातों रात पैसा केमाने की सोचता है हम आपको बता दे कुछ ऐसा ही हुआ है इस शेयर खरीदने वालों के साथ। अगर आप भी Share Market में निवेश करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Tata का शेयर हर घंटे बढ़ रहा है इसमें निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं और कंपनी कमाल का रिटर्न भी दे रही हैं। खबर में पढ़ें कितने बढ़ें शेयर। 

 

HR Breaking news : नई दिल्ली : Tata Steel के शेयरों के विभाजन (Stock Split) से पहले गुरुवार को स्टोक मार्केट में इस शेयर तेज उछाल देखने को मिला है। BSE में शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 3% की तेजी के साथ 99 रुपये पर खुला था। सुबह 10:30 बजे कंपनी के शेयर की कीमत 97.90 रुपये थी। वहीं दोपहर एक बजे 5% की तेजी के साथ 100.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, टाटा स्टील के शेयर 29 जुलाई को 1:10 के रेशियो में स्प्लिट होने जा रहे हैं। 


सोमवार को कंपनी के CFO कौशिक चटर्जी ने बताया था, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 1:10 शेयर विभाजन के प्रस्ताव को आवश्यक मंजूरियां मिल गई हैं और कंपनी ने इसके लिए 29 जुलाई की रिकॉर्ड तिथि तय की है।'
first quarter कैसा है कंपनी का प्रदर्शन 


ये भी जानें : Share Market : 2 रुपये के इस शेयर ने दिया 30 लाख रुपये का तगड़ा रिटर्न

Tata Steel  का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का नेट Profit 21 प्रतिशत घटकर 7,714 करोड़ रुपये पर आ गया है।   कंपनी ने कहा कि खर्च बढ़ने की वजह से उसका मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की April-June quarter में कंपनी ने 9,768 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 


ये भी पढ़ें : Share Market : इस Penni स्टोक ने लोगों को बना दिया करोड़पति, और भी बढ़ेगा!


     
कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 63,698.15 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहली की समान तिमाही में 53,627.66 करोड़ रुपये थी। वहीं, उपभोग सामग्री और वित्त लागत समेत कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 51,912.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 41,490.85 करोड़ रुपये था।