home page

Share Market : 2 रुपये के इस शेयर ने दिया 30 लाख रुपये का तगड़ा रिटर्न

अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे है. तो ये खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 15 दिन में (Brightcom Group) के शेयरों  ने करीब 70 फीसद का रिटर्न दिया है। 2 रुपये  से भी कम के शेयर ने 1 लाख बना दिया।

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) Big Return: 20 जुलाई 2018 को इस स्टॉक का मूल्य 1.78 रुपये था और आज यह बढ़कर 50.50 रुपये पर पहुंच गया है। इन 3 सालों में इसने  2905.95 फीसद का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने इस स्टॉक में 3 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होंगे और अब तक इस स्टॉक को होल्ड(hold the stock) किए होंगे तो उनका एक लाख 30 लाख रुपये में तब्दील कर चुका होगा। हम बात कर रहे हैं Brightcom Group के शेयरों की।

ये भी जानिए : गांव में ही सरकारी मदद से करें ये बिजनेस, नोट गिनते-गिनते थक जाओगे


15 दिन में करीब 70 फीसद का रिटर्न

 शेयर बाजार ने शेयरों में करीब 70 फीसद का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक केवल 22 दिनों में 29.90 से 50.50 रुपये पर पहुंच गया है।   पिछले 15 दिन में इस स्टॉक ने 68.90 फीसद का रिटर्न दिया है।अगर पिछले एक साल की बात करें तो इस स्टॉक ने 140.48 का रिटर्न दिया है।

अधिक कारोबार वाली securities  में ब्राइटकॉम ग्रुप भी

ये भी जानिए : शुरू करें ये अनोखा बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सबसे अधिक कारोबार वाली securities  में ब्राइटकॉम ग्रुप भी शामिल था। इनमें आरआईएल (134.45 करोड़ रुपये), एसबीआई (75.32 करोड़ रुपये), टीसीएस (68.49 करोड़ रुपये), वेदांत (58.29 करोड़ रुपये), इंफोसिस (49.95 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (41.93 करोड़ रुपये) ), लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज एनएसई 7.92% लिमिटेड (38.85 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (38.24 करोड़ रुपये), ब्राइटकॉम ग्रुप (37.20 करोड़ रुपये) और पॉलिसी बाजार (32.93 करोड़ रुपये) जैसे स्टॉक थे।