Stock Market : इस शेयर का मार्केट में तहलका! एक लाख को बना दिया 1.19 करोड़ रुवए
HR Breaking News : नई दिल्ली : महामारी और ग्लोबल अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने हाल के सालों में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयर दिए हैं।
Multibagger Stock: महामारी और ग्लोबल अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने हाल के सालों में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयर दिए हैं। दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite Ltd share price) एक ऐसा ही स्टॉक है।
हालांकि, यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक (Multibagger chemical stock) पिछले एक साल में बिकवाली के दौर से गुजर रहा है, बावजूद इसने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को शानदार रिटर्न (Stock return) देकर चौंकाया है।
ये खबर भी पढ़ें : Business Ideas: मात्र 25 हजार से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 3 लाख रुपये से भी ज्यादा
₹16.95 रुपए का शेयर हुआ ₹2,030
पिछले 10 सालों में दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत एनएसई पर ₹16.95 से बढ़कर ₹2,030 हो गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 11,875 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत लगभग ₹145 से बढ़कर ₹2,030 हो गई है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 1,280 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 10 सालों में यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 119 गुना चढ़ा है। हालांकि, यह केमिकल स्टॉक पिछले एक साल में 4% तक गिरा है। वहीं, इस साल 2022 में यह शेयर लगभग 20 प्रतिशत से अधिक गिर गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Snacks Business : कम खर्च में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में होगी कमाई
समझें... ऐसे दिया मुनाफा
दीपक नाइट्राइट के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यदि किसी निवेशक ने साल 2022 की शुरुआत में इस केमिकल स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो इसका ₹1 लाख ₹80,000 हो जाता जबकि यह पिछले एक में ₹95,000 हो जाता। साल।
हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख ₹13.80 लाख हो जाता। इसी तरह, एक निवेशक ने लगभग 10 साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया था, उसका ₹1 लाख आज ₹1.19 करोड़ हो गया होगा।
ये खबर भी पढ़ें : Business Idea : महज 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों की होगी कमाई
जानिए, मार्केट कैप के बारे में
इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक की वर्तमान मार्केट कैप ₹27,985 करोड़ है और शुक्रवार की सुबह के सौदों में ट्रेडिंग वाॅल्युम लगभग 4.88 लाख है। इसका 52-वीक का हाई प्राइस ₹3,020 है जबकि इसका 52-वीक का निचला स्तर ₹1,681.15 है। इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर 244.77 है।