सोने की कीमत में हुई बंपर गिरावट, फटाफट जानिए 10 ग्राम सोने का भाव
 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) से लेकर मुंबई तक सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के मन में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आप सोना-चांदी (gold Silver) खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होगी। सोने की कीमत में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।


रविवार को भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने का भाव 50,830 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,560 है। बीते 24 घंटों में सोने की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।


दिल्ली सहित इन शहरों में जानिए सोने का भाव


तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये दर्ज की जा रही है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है।

Gold Price Today : सोना खरीदने का गोल्डन चांस, इतने रुपए टूटकर मिल रहा, चेक करें ताजा भाव

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,820 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 47,500 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,820 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,500 रुपये है।


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,760 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,450 रुपये है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,820 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव शनिवार को 47,500 रुपये थी। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में 170 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

Gold Price Today : सोना खरीदने का गोल्डन चांस, इतने रुपए टूटकर मिल रहा, चेक करें ताजा भाव


ऐसे जानें सोने की शुद्धता


भारतीय सर्राफा बाजार में ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है।

इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।