Bank Holidays : मार्च 2025 में आठ दिन नहीं खुलेंगे बैंक, चेक कर लें छुटि्टयों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in March 2025 :  मार्च के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने में होली जैसे-बड़े त्योहार देखने को मिलने वाले हैं। मार्च का महीना कई मायनों में खास होने वाला है और इस दौरान इस महीने में छुटि्टयों की भरमार देखने को मिलने वाली है। आरबीआई की लिस्ट (bank holidays list in march) के अनुसार मार्च 2025 में आठ दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप इस दौरान बैंक जाने का सोच रहे हैं तो पहले छुटि्टयों की लिस्ट चेक कर लें।
 

HR Breaking News - (bank holidays list march ) । मार्च का महीना खत्म होते ही नए फाइनेंशियल ईयर की भी शुरुआत हो जाएगी। आरबीआई की ओर से हर नए माह की तरह ही मार्च महीने के लिए भी केलेंडर जारी कर दिया गया है। आरबीआई की लिस्ट के अनुसार त्योहारों और शुभ मौके पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुटि्टयां होती है। अब आरबीआई की लिस्ट के अनुसार मार्च में कुल आठ दिन बैंक (bank holidays in india) हॉलिडे रहने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में।

आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट-


मार्च (Bank Holidays in March 2025) में 7 तारीख से ही छूट्‌टियों की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन चापचर कुट है और इस मौके पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 13 मार्च को होलिका दहन के कारण यूपी, उत्तराखंड और झारखंड में बैंक हॉलिडे रहने वाला है। इसके साथ ही इस इस दिन केरल में अट्टुकल पोंगल फेस्टिवल के मौके पर बैंक (bank holidays full list) बंद रहेंगे।

14 मार्च को होली का त्योहार है और इस दिन गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक (March me bank holidays) बंद रहने वाले हैं। होली के दिन तो कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

जानिए कब-कब रहेंगी बैंक की छुटि्टयां-


होली के बाद 15 मार्च को त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंक (bank holidays full list in march) बंद रहेंगे। इसके साथ ही 22 मार्च को महीने के चौथे शनिवार के चलते सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 27 मार्च को शब-ए-कद्र के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

28 मार्च को जुमात-उल-विदा के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक हॉलिडे रहने वाला है। 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण कई राज्यों में बैंक (march bank holidays list) बंद रहने वाले थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंक खुले रहेंगे। RBI की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है कि को 31 मार्च 2025 को एजेंसी बैंकों और सरकारी लेनदेन खुले रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग का कर सकते हैं यूज-


ग्राहकों को परेशानी न हो, इसके लिए बैंक बंद होने के दौरान ट्रांजेक्शन के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का यूज (use of online banking) कर सकते हैं। अगर इस दौरान ग्राहकों को पैसो की जरूरत है तो वो एटीएम जाकर निकाल सकते हैं। इसके साथ ही पैसों को ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप (Mobile banking app) का यूज कर सकते हैं। बता दें कि बैंकों की छुट्‌टी के दिन यूपीआई सर्विस  (UPI Service) पर कोई असर नहीं होता है। इसके साथ ही आप चाहे तो मोबाइल बैंकिंग का भी यूज कर सकते हैं।