Bank Loan : लोन की फाइल रिजेक्ट कर रहा है बैंक तो अपना ले ये तरीका, झट से मिलेगा लोन
HR Breaking News : (personal loan process) अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। पर्सनल लोन लेकर आप इमरजेंसी में पड़ने वाली जरूरत को पूरा कर सकते हैं। ये लोन एक इमरजेंसी फंड के तौर पर काम करता है। यह लोन बेहद कम दस्तावेजी प्रक्रिया के साथ तुरंत अप्रूव हो जाता है। आज हम आपको अप्रूवल की प्रक्रिया को आसान बनाने के कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन (personal loan ka process) पा सकते हैं।
लोन लेने से पहले तय करें राशि
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह तय करना चाहिए कि आपको लोन के लिए कितनी राशि की जरूरत है और उसकी अवधि कितनी होनी चाहिए। अगर आप लॉन्ग टर्म लोन लेते हैं तो इससे मासिक EMI कम होती है, लेकिन इसकी वजह से आपको कुल लोन (personal loan News) पर भारी ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।
इनकम सोर्स रखें स्थिर
आपको बता दें कि जिन ग्राहकों की आय स्थिर होती है उन्हीं ग्राहकों को इंस्टेंट पर्सनल लोन जल्दी अप्रूव हो जाता हैं, अगर आप स्व-रोजगार में हैं, तो आपको लोन (personal loan New Rule) लेने के लिए IT return जैसे डॉक्यूमेंटस दिखाने की आवश्यकता हो सकती है।
मेंटेन रखें Credit Score
इसके साथ ही कोई भी लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर बेहद मायने रखता है और लेंडर के लिए क्रेडिट स्कोर सबसे अहम होता है। इस क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के माध्यम से ही आपके लोन लेने की क्षमता का पता चलता है। अगर आप अपना सिबिल स्कोर ठीक रखना चाहते है तो समय पर बिल भुगतान और कम क्रेडिट उपयोग अनुपात (loan ke liye Credit Score ku jruri hai) जैसी आदतें को अपनाकर ठीक कर सकते हैं।
रखें इन कागजातों को तैयार
अगर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन चाहिए तो इसके लिए दस्तावेजी प्रक्रिया कम होती है। किंतु अगर फिर भी जरूरत पड़ जाए तो पहचान प्रमाण, आय प्रमाण और पते के प्रमाण जैसे दस्तावेज (tips to get personal loan) तैयार रखना आवश्यक है।
EMI कैलकुलेटर का करें इस्तेमाल
इसके साथ ही आपको ईएमआई कैलकुलेटर का यूज करना चाहिए। जिससे आप अपनी मासिक किस्तों का आकलन कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने लोन (perosnal loan) की राशि और ईएमआई को आसानी से तय कर सकते हैं।