Bank News : लोगों के खातों में अपने आप आ गए लाखों रुपये, निकालने वालों की बैंक में लगी भीड़
Bank News : हाल ही में एक खबर सामने आई है। जिसमें पता चला है कि लोगों के खाते में अचानक से लाखों रुपये आने शुरू हो गए हैं। यह मामला ओडिसा के एक बैंक में घटित हुआ है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में दर्जनों ग्रामीण रातोंरात लखपति बन गए। दरअसल, लोगों के बैंक खाते में अज्ञात स्रोत से पैसा आ गया। करीब 40 बैंक खातों में अचानक बड़ी रकम जमा की गई थी। इसका मैसेज जब खाताधारकों के मोबाइल पर पहुंचा तो वे खुश होने के साथ ही भ्रमित भी हो गए कि आखिर ये राशि कहां से आ गई। इसके बाद पैसे निकालने के लिए बैंक में भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार, यह मामला केंद्रपाड़ा जिले के औल ब्लॉक में ओडिशा ग्राम्य बैंक की बाटीपाड़ा शाखा का है। खाताधारकों को जब पता चला कि उनके अकाउंट में बड़ी रकम जमा की गई है, तो उसे निकालने के लिए वे तुरंत बैंक में पहुंच गए। इस दौरान कुछ लोगों ने खाते से पैसे निकाल लिए। वहीं तमाम लोग खाली हाथ रह गए।
ये भी जानें : रात के 11 बजे के बाद रंगीन हो जाती हैं Delhi की ये 8 जगहें, विदेशों से भी आते हैं लोग
बैंक अफसरों ने संदेह होने के बाद अस्थाई रूप से बंद की निकासी
बताया जा रहा है कि खाताधारकों को उनके मोबाइल पर खाते में पैसे जमा होने का मैसेज आया था। इसमें कई हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि क्रेडिट होने की जानकारी दी गई थी। इसी के बाद लोग पैसा निकालने तुरंत बैंक पहुंच गए। बैंक में तमाम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब बैंक अफसरों ने लोगों की भीड़ देखी और उन्हें पता चला कि खाते में आने वाली राशि संदिग्ध है तो अधिकारियों ने अस्थायी रूप से निकासी पर रोक लगा दी।
शुरुआत में कुछ लोगों ने निकाल लिए पैसे, भीड़ बढ़ी तो हुआ संदेह
ये भी पढ़ें : UP के 5 जिलों में रेड अलर्ट हुआ जारी, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
शुरुआत में जो लोग बैंक पहुंच गए, वे तो खाते से पैसे निकालने में सफल रहे, लेकिन जब बैंक में पैसे निकालने वालों की भीड़ लग गई तो बैंक अफसरों को कुछ संदेह हुआ। इसके बाद खाते में जमा राशि को लेकर भी संदेह होने पर बैंक ने अस्थाई रूप से निकासी बंद कर दी। बैंक अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर लोगों के खातों में पैसे कहां से आए। उसका स्रोत क्या है।