home page

UP के 5 जिलों में रेड अलर्ट हुआ जारी, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह

   UP ka Mausam - मौसम विभाग के मुताबिक 13 सितंबर तक कई जिलों में भारी बाइश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में आपको बता दें कि यूपी के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए 3 दिन के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के 6 जिलों में रेड अलर्ट तो 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जिलों के लिए भरी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक कई जिलों में मेघ गर्जना के साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के 6 जिलों गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बाराबंकी के लिए रेड अलर्ट जारी गया है. इसके अलावा 5 जिलों बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, हरदोई और लखनऊ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग की तरफ से इस दौरान भारी बारिश के साथ ही तूफ़ान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि इन जिलों में रविवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट-
मौसम विभाग ने सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की है. संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

मंगलवार को इन जिलों में भारी बारिश-
मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना है. इसके अलावा रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

13 सितंबर को इन जिलों में बारिश-
तो वहीं 13 सितम्बर को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात कानपुर नगर, उशाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जना हो सकती है. साथ ही कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.