GOLD खरीदने से पहले जान लें लिमिट, घर में रख सकते हैं बस इतना गोल्ड, हो जाएगी कार्रवाई

Gold Storage Limit at Home : अगर आप भी घर में सोना रखना चाहते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि घर में सोना (Gold Storage Limit) रखने की एक लिमिट होती है। अगर आप लिमिट से ज्यादा सोना रखते हैं तो इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। यहां तक की इनकम टैक्स विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा सकती है। खबर में जानिये इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News - (Gold Storage Limit)। भारत में सोना सिर्फ निवेश का ही नहीं बल्कि परंपरा का भी काफी अहम हिस्सा है। शादी ब्याह के साथ साथ लोग त्योहारों पर भी सोने की खरीदी करते हैं। ऐसे में अगर आप घर में लिमिट से ज्यादा सोना (Ghar m sona rakhne ki limit) रखते हैं तो ये आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकता है। इसके अलावा आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सोना रखने की लिमिट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।


परंपरा का हिस्सा है सोना-

भारत में सोने को सिर्फ खरीदी करने के लिए ही नहीं बल्कि सजने-संवरने के लिए गहने के तौर पर ही यूज किया जाता है। इसके साथ साथ ये निवेश (Gold Investment) का भी एक अहम हिस्सा रहने वाला है। इसके साथ साथ शादी-ब्याह से लेकर तमाम मौकों पर सोने की खरीदारी करने को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। इसकी परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।


लिमिट क्रोस करने पर आयकर विभाग द्वारा होगी छापेमारी-

बता दें कि अगर आप लिमिट से ज्यादा सोने को रखते हैं तो ये आपकी परेशानी को बढ़ा सकता है क्योंकि भारत में सोना रखने के लिए एक लिमिट को तय किया गया है। अगर ये सोने की लिमिट (Gold Storage Limit) क्रोस हो जाती है तो फिर आयकर विभाग द्वारा घर छापामारी की जा सकती है। विभाग द्वारा सोने की खरीदी पर भी कड़ी नजर रखी जाती है।


बनाएं गए है कुछ खास तरह के नियम-

भारत में सोने की खरीद और स्टोरेज को लेकर कुछ खास तरह के नियमों को बनाया गया है। ये नियम पुरुषों, विवाहित और अविवाहित महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने वाले हैं। बता दें कि विवाहित महिलाओं (Gold Storage Limit for women) को अपने पास 500 ग्राम तक सोना रखने को इजाजत होती है। इसके अलावा अविवाहित महिला 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम तक सोने को अपने पास स्टोर कर सकते हैं।


लिमिट से ज्यादा सोना खरीदना पड़ेगा भारी-

अगर आपके पास इस लिमिट से ज्यादा सोना होता है तो उसके लिए आपके पास बिल या इनकम टैक्स रिटर्न में डिक्लेरेशन होनी काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आपके पास वैलिड प्रूफ है, तो आप कितनी भी मात्रा में गोल्ड स्टोर (Gold Storage Limit) कर सकते हैं। वहीं आयकर विभाग की ये लिमिट बिना डॉक्यूमेंट्स वाले गोल्ड पर ही लागू की जाती है। इसका मतलब है कि सोना चाहिए कितना भी हो उसका प्रूफ होना काफी ज्यादा जरूरी है।


सोने पर करना होता है इतने टैक्स का भुगतान-

अगर आपने डिक्लेयर्ड इनकम से सोना खरीदा है या इसकी खरीद कर-मुक्त आय जैसे कि खेती-बाड़ी से की गई है या फिर सोना कानूनी तौर पर विरासत में मिल जाता है। इस सोने पर किसी तरह का कोई टैक्स (Tax on Gold) नहीं लगता है। अगर आप तय लिमिट में सोने को स्टोर करते हैं या फिर लिमिट ज्यादा है, हालांकि इसका वैलिड प्रूफ है, तो इस स्थिति में अगर छापामारी भी की जाती है तो भी आपके जेवरात जब्त नहीं किए जा सकते हैं। घर में सोने को स्टोर करने पर कोई भी टैक्स (Gold Investment) नहीं लगता है। अगर कोई सोना बेचता है, तो भी उस पर टैक्स चुकाना पड़ता है।