Cryptocurrency  : कंगाल हो गए क्रिप्टो निवेशक, क्रिप्टो मार्किट हो गयी धराशाई

पिछले काफी समय से क्रिप्टो मार्किट गिरावट में चल रही थी और अब क्रिप्टो मार्किट बिलकुल ही धराशाई हो गयी है, बिटकॉइन और एथेरियम जैसे कॉइन के दाम बिल्कुल कम हो गए हैं। आइये जानते यहीं क्या है क्रिप्टो की हालत।   
 

HR Breakng News, New Delhi : क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज फिर गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बिटकॉइन और इथेरियम दोनों पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के दाम में कमजोरी देखी जा रही है. क्रिप्टो के मार्केट कैप में भी कमजोरी देखी जा रही है और ये 838,023,648,803 डॉलर पर आ चुका है. 

ग्लोबल बाजार में बिटकॉइन के दाम में गिरावट
क्रिप्टोकरेंसी के दाम में आज 17,000 डॉलर से नीचे का लेवल देखा जा रहा है. ग्लोबल बाजार में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत देखें तो 16,813.46 डॉलर के रेट पर कारोबार हो रहा है. बिटकॉइन के रेट में एक दिन में 1.10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 0.47 फीसदी की गिरावट एक हफ्ते में दिखा चुकी है.

इथेरियम के दाम में भी कमजोरी
इथेरियम के दाम में तो एक दिन में करीब 3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इथेरियम के दाम 1,229.93 डॉलर के रेट पर है. इसमें बीते एक दिन में 2.44 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और एक सप्ताह में 3.06 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

भारत में क्या हैं बिटकॉइन के दाम
भारत में बिटकॉइन के दाम में बीते एक दिन में 1.23 फीसदी की गिरावट देखी गई है और इसके साथ ही एक सप्ताह में 1.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बिटकॉइन के दाम 1,385,723.77 रुपये प्रति कॉइन पर आ गए हैं.

भारत में इथेरियम के दाम
भारत में इथेरियम के रेट 2.27 फीसदी की गिरावट एक घंटे में दिखा चुके हैं और एक दिन में इसमें 2.39 फीसदी की कमजोरी आ चुकी है. इसमें 4.33 फीसदी की गिरावट एक हफ्ते में आ चुकी है और ये 101,598.45 रुपये के रेट पर आ चुकी है.