Business Idea : घर की खाली पड़ी छत पर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, जानिये पूरा प्रोसेस
HR Breaking News - (Unique business idea)। नौकरी से व्यक्ति की केवल रोज की जरूरतें ही पूरी हो पाती है। इसलिए हर व्यक्ति अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए बिजनेस की तरफ रूख ले रहा है। ज्यादातर लोग कम स्पेस और कम पूंजी के चलते खूद का बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं, लेकिन आज हम आपको इस खबर के माध्मय से एक ऐसे बिजनेस( Earn Money) के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप घर की खाली पड़ी छतों पर शुरू कर सकते हैं और हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।
जानिए कौन सा है ये बिजनेस-
आप चाहे तो सोलर प्लांट से जुड़े कई बिजनेस (business from solar plant) कर सकते हैं। आप चाहे तो सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाकर बिजली बेचने का बिजनेस कर सकते हैं। आपको सोलर पैनल के बिजनेस को शुरू करने के लिए 70,000 रुपये निवेश करने होंगे। इसके साथ ही सरकार की ओर से 30 प्रतिशत सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है। इतना ही नहीं केंद्र और राज्य सरकारें सोलर बिजनेस (Solar Business) को लगातार बढ़ावा दे रही हैं।
कितनी आएगी लागत-
अगर आप अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल (solar plant bussiness)लगवाते हैं तो केंद्र सरकार की ओर से 30 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है और इस पर तकरीबन खर्चा 1 लाख रुपये का आतता है। केंद्र और राज्य सरकारों का पूरा फोकस सोलर एनर्जी (Solar Energy) पर है। आप सोलर पैनल लगवाकर घर बैठे इस बिजनेस से बंपर कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि सोलर पैनल के मेंटेनेंस में कुछ खास परेशानी नहीं आती है। सोलर पैनल की बैटरी (solar panel battery) हर 10 साल में बदलनी होती है। इसका कुल खर्च करीब 20,000 रुपये होता है।
शुरू कर सकते हैं सोलर प्रोडक्ट्स बेचने का बिजनेस -
अगर आप सोलर पैनल (investment in Solar Panel) लगवाते हैं तो आप इसे एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकते हैं। सरकार भी सोलर पैनल लगवाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। कई राज्यों ने तो इंडस्ट्रियल सेक्टर में सोलर प्लांट अनिवार्य कर दिया है। इसिलए इस बढ़ते प्रोत्साहन के चलते सोलर प्रोडक्ट्स बेचने का बिजनेस (Business of selling solar products) शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप सोलर पीवी, सोलर थर्मल सिस्टम, सोलर एटिक फेन, सोलर कूलिंग सिस्टम आदि चीजों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
बिजनेस के लिए बैंक दे रहा लोन-
युवाओ के अलिए इस बिजनेस की खासियत (Business pllant bussiness specialty) यह है कि सोलर एनर्जी से जुड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों की SME ब्रांच से लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्यों के अनुसार यह खर्च अलग अलग है। लेकिन सरकार जो सब्सिडी दे रही है उसके बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट (1 kilowatt solar plant)लगभग 60 से 70 हजार रुपए में इन्स्टॉल हो जाता है।
होगी छप्परफाड़ कमाई -
आप इस बिजनेस को बेहद कम इन्वेस्टमेंट (low investment bussiness) के साथ शुरू कर सकते हैं, लेकिन फिर भी अगर आपके पास बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के लिए पैसें नहीं है तो कई बैंक इसके लिए फाइनेंस करते हैं। आप इस बिजनेस की शुरूआत के लिए सब्सिडी स्कीम (Subsidy Scheme), कुसुम योजना, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत बैंक से SME लोन ले सकते हैं। उसके बाद इस बिजनेस (bussiness loan)की शुरुआत कर सकते हैं। अगर बात करें कमाई की तो इस बिजनेस से महीने में 30,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का प्रोफिट आसानी से कमाया जा सकता है।
जानिए क्या है सोलर पैनल से फायदे-
आप एक बार अगर सोलर पैनल (profit in Solar Panel bussiness )लगवाते हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। आप घर की छतों पर आसानी से सोलन पैनल इंस्टाल करा सकते हैं। इससे आपको दो फायदे होंगे। एक तो आपको फ्री में बिजली मिलेगी और इसके साथ ही बची हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेच भी सकते हैं।
अगर आप अपने घर की छत पर दो किलोवाट का सोलर पैनल (2 kW solar panel)लगवाते हैं तो दो दिन में 10 घंटे तक धूप लगने के साथ ही इससे करीब 10 यूनिट बिजली बनेगी। यानी हिसाब लगाए तो हर महीने दो किलोवाट के सोलर पैनल से करीब 300 यूनिट बिजली बनेगी और पैसों की कमाई भी होगी।