SBI से 30 लाख का होम लोन लेने पर कितनी बनेगी मंथली EMI, जानिए कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन
HR Breaking News, Digital Desk- (Home loan) एक आम आदमी के लिए घर खरीदने में उसकी जिंदगी भर की भी कमाई कम पड़ जाती है. ऐसी स्थिति में बैंक से होम लोन लेकर घर खरीदना अच्छा विकल्प होता है. बैंक से होम लोन (bank home loan) लेकर आप अपने घर की कीमत हर महीने थोड़ी-थोड़ी करके चुका सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको घर की कीमत से काफी पैसे फालतू देने पड़ सकते हैं.
देश के अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन ऑफर (Home loan offer) करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको देश के दो बड़े बैंकों के होम लोन के बारे में बताएंगे, जिससे आप जान पाएंगे कि कौन सा बैंक सस्ता होम लोन दे रहा है. दरअसल हम अपनी इस खबर में बात कर रहे हैं एसबीआई (State bank of India) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक की-
SBI से 30 लाख के होम लोन पर मंथली EMI -
एसबीआई अपने ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन ऑफर (home loan offer) करता है. ऐसे में अगर आप SBI से 30 लाख का होम लोन 15 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने 29,104 रुपए EMI के रूप में देने होंगे. इस हिसाब से आप पूरे 52,38,758 रुपये बैंक को देंगे. इसमें 22,38,758 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे.
