Business Loan : बिजनेस शुरू करने के लिए इस सरकारी योजना के तहत मिलेगा 25 लाख का लोन 

आजकल सरकारी और प्राइवेर्ट सेक्टर में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है अगर मिलती भी है तो सैलरी बहुत कम होती है। ऐसे में युवा खुद का बिजनेस (Business) शुरू करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोग पर्याप्त पैसा नहीं हो पाने के कारण नया कारोबार शुरू नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब चिंता करने की जरूर नहीं है।  बिजनेस स्ट्रार्ट करने वालों की अब सरकार भी मदद कर रही है। कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके तहत लोन मुहैया करवाया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बिजनेस (Business) की शुरुआत करना चाहते हैं। लेकिन धन के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (swarojgar yojana) के अंतर्गत वह सभी 25 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर अपने स्वरोजगार की शुरुआत कर सकते हैं। 

एक ही फोन नंबर से लिंक हैं कई बैंक अकाउंट तो जाएं सावधान, RBI कर सकती है बड़ा बदलाव

लोन लेने के लिए होनी चाहिए इतनी उम्र - 


मेरठ मंडल उपायुक्त दीपेंद्र कुमार ने बताया कि जो भी शिक्षित युवा अपना उद्योग लगाना चाहते हैं। ऐसे सभी युवाओं की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की होनी चाहिए। वह सभी युवा 25 लाख रुपए तक का लोन (loan) प्राप्त करते हुए मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में स्वरोजगार (swarojgar yojana) की तरफ आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके नजदीकी बैंक के माध्यम से ऋण (Business loan) दिलाने में विभाग द्वारा मदद की जाएगी। इतना ही नहीं वह बताते इसके लिए खास तौर पर ऐसे युवाओं को 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी शासन की दिशा निर्देश अनुसार विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यही नहीं जो युवा सर्विस के क्षेत्र में भी अपना कार्य शुरू करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं को भी 10 लाख रुपए तक लोन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।


इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

Sariya Cement Rate : अभी भी सस्ते में घर बनाने का मौका, इतने दिनों बाद महंगा होगा सरिया और सीमेंट

जो भी युवा इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे सभी युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से विभाग के पोर्टल www.diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जिसके लिए उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक सहित अन्य प्रकार का विवरण उपलब्ध कराना होगा। साथ ही जिस बिजनेस (Business) को करना चाहते हैं उसका विवरण अपलोड करना होगा। सभी फार्म का विभाग द्वारा वेरिफिकेशन कर उद्योग लगाने में मदद की जाएगी। बताते चलें कि खास बात यह है कि यहां युवाओं को विशेष तौर पर ट्रेनिंग भी कराई जाती है। जिसके माध्यम से वह काफी कुछ सीख भी सकते हैं।