CIBIL Score :  500, 600 या 700, लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी, बैंक जाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

CIBIL Score For Loan : यह बात तो अधिकतर लोग जानते हैं कि लोन के लिए सिबिल स्कोर की जरूरत होती है, पर यह कितना होना चाहिए, इस बारे में कम ही लोग जानते हैं। सिबिल स्कोर की रेंज (cibil score range) के बारे में भी 90 प्रतिशत लोग अनजान हैं। लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए, आइये जानते हैं इस खबर में।
 

HR Breaking News - (CIBIL Score Udpate)। सिबिल स्कोर की रेंज तीन अंकों की संख्या में होती है। यह लोन के लिए सबसे अहम आंकड़ा होता है। अधिकतर लोग यह नहीं जानते कि लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर (cibil score update) कितना होना चाहिए। 
इसकी जानकारी न होने पर लोग बैंकों के चक्कर काटकर थक जाते हैं और लास्ट में उन्हें लोन देने से मना कर दिया जाता है। अगर आप भी लोन (bank loan process) लेने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक जाने से पहले यह जरूर जान लें कि कितने सिबिल स्कोर पर लोन मिल सकता है और कितने पर नहीं। 

CIBIL score की रेंज -

सिबिल स्कोर 300 से 900  (cibil score range) तक तीन अंकों की वह संख्या होती है जो बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर तय की जाती है। यह न्यूनतम 300 और अधिकतम 900 होता है। सिबिल स्कोर (good cibil score for loan) का आंकड़ा 900 के जितने करीब होगा, लोन लेने के लिए उतना ही सही माना जाता है।  हाई सिबिल स्कोर सस्ता और आसानी से लोन (bank loan rules) मिलने का रास्ता है। 

ऐसे बढ़ता है सिबिल स्कोर -

ग्राहक की ओर से समय पर बिल भुगतान करने से, ईएमआई चुकाने (EMI repayment rules) व क्रेडिट कार्ड के सही यूज करने से सुधरता है। बेहतर लेनदेन बनाए रखने व समय पर हर तरह के बिल चुकाने से सिबिल स्कोर अच्छा (good cibil score for loan) रहता है। 

कितने सिबिल स्कोर पर मिलेगा लोन-

आमतौर पर 750 अंकों वाला सिबिल स्कोर किसी भी तरह का लोन लेने के लिए सही माना जाता है। 800 से ऊपर सिबिल स्कोर (cibil score range) होने पर ग्राहक को लोन में कई अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। हाई सिबिल स्कोर होने पर शून्य डाउन पेमेंट पर बड़ी रकम मिल सकती है। 600 से कम सिबिल स्कोर (low cibil score) पर लोन मिलना मुश्किल हो जाता है।

सिबिल स्कोर खराब होने पर क्या करें-

सिबिल स्कोर खराब (loan with low credit score) होने पर लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। बेहतर है कि इसे सुधारकर ही लोन के लिए अप्लाई करें। अगर आपका  सिबिल स्कोर खराब है और लोन (loan on low cibil score) की बहुत ज्यादा जरूरत है तो आप सिक्योर्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिक्योर्ड लोन के लिए कोई कीमती वस्तु बैंक (bank news) में गिरवी रखकर ही आप यह लोन ले सकते हैं। 

सिबिल स्कोर कम होने पर ऐसे ले सकते हैं लोन -

जब सिक्योर्ड लोन (secured loan) भी न मिले या आपके पास गिरवी रखने के लिए भी कुछ नहीं है तो भी आप लोन ले सकते हैं। ऐसे में आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। यह सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)  फिक्स डिपॉजिट पर ही मिलता है। इसके अलावा आप एनबीएफसी (NBFC) यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनीज से लोन लेने के विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं। 

हर बैंक को ऐसे पता चलता है सिबिल स्कोर का-

आजकल एक क्लिक में ही हर बैंक व NBFC को आपके सिबिल स्कोर (high and low cibil score) का पता चल जाता है। इसे आप छिपा नहीं सकते, खराब सिबिल स्कोर (cibil score for loan) होने पर जैसे ही आप दूसरे बैंक में लोन (bank loan news) के लिए अप्लाई करेंगे तो इसे दूसरा बैंक भी ऑनलाइन ही चेक कर लेगा। सिबिल स्कोर की रिपोर्ट व डाटा हर बैंक के पास ऑनलाइन ही पहुंच जाता है।