DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंसनर्स के लिए बड़ा अपडेट, इतना बढ़ेगा डीए
HR Breaking News - (DA Hike Update)। जनवरी के बाद से ही केंद्रीय कर्मियों में डीए बढ़ौतरी को लेकर ब्रेसब्री बढ़ी हुई है। अब हाल ही में केद्रीय कर्मियों के लिए डीए बढ़ौतरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आप जानते हैं कि महंगाई भत्ते का केलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI new data) के आधार पर ही तय होता है। ऐसे में आंकड़ो के अनुसार इस बार महंगाई भत्ते में बंपर उछाल देखने को मिलने वाला है। सरकार जल्द ही होली से पहले इस डीए बढ़ौतरी को लेकर घोषणा कर सकती है।
दो प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता-
वर्तमान में कर्मचारियों (latest update for employees) को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिल रहा है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों के आधार पर जनवरी (DA hike in January) से डीए/डीआर में तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी की संभावना जताई जा रही थी।
आंकड़ो के अनुसार अब डीए की दर 56 प्रतिशत पर थी, लेकिन अब प्रस्तुत आंकड़ो के अनुसार डीए/डीआर (DA/DR) में दो प्रतिशत की बढ़ौतरी होने के आसार जताए जा रहे हैं। डीए में इस कटौती का कारण यह है कि दिसंबर 2024 के लिए ऑल-इंडिया सीपीआई-आईडब्लू में 0.8 अंक की कमी आई है। प्रस्तुत आंकड़ो के अनुसार श्रम ब्यूरो द्वारा जारी सूचकांक डेटा 143.7 अकों पर संकलित हुआ है।
दिसंबर के एआईसीपीआई के आंकड़े
इससे पहले महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। अब केंद्र सरकार मार्च में होली से पहले डीए/डीआर की दरों में कितनी बढ़ौतरी होगी, इसको लेकर ऐलान कर सकती है। सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के मुताबिक,डीए और डीआर की केलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर होती है।
अब जो महंगाई भत्ते (update for employees) में बढ़ौतरी होगी वो जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) के आंकड़ों से तय होगी। इससे पहले जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक का डेटा प्रस्तुत किया जा चुका था, जिसके अनुसार जनवरी 2025 में डीए की दरों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन अब दिसंबर के एआईसीपीआई के आंकड़े (AICPI figures for December) बता रहे हैं कि तीन प्रतिशत की जगह 2 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
कब होगा डीए में बढ़ौतरी को लेकर ऐलान-
हालांकि अगर दिसंबर में यह आंकड़ा 145 के आस-पास रहता है तो डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत पर पहुंच सकता था। ऐसा पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि डीए/डीआर में बढ़ोतरी (Increase in DA/DR) तय समय थोड़ा लेट ही की जा रही है। तय समय से दो तीन महीने से ऊपर का समय ले रही है।
नियम के अनुसार तो जनवरी (DA hike in january) और जुलाई से डीए में बढ़ौतरी होनी है, लेकिन इसकी घोषणा मार्च व अक्तूबर में ही की जाती है। पिछले कई वर्षो से देखा जा रहा है कि केंद्र सरकार, होली और दीवाली पर कर्मचारियों को डीए-डीआर (DA hike for central govt. employees) में बढ़ौतरी करती है। हालांकि अभी कुछ पक्का नहीं है कि महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है।
जुलाई से नवंबर 2024 के आंकड़ो
जुलाई से नवंबर 2024 के आंकड़ो को पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका था। नवंबर 2024 के आंकड़ो के अनुसार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Industrial Workers) 144.5 अंकों के स्तर पर स्थिर रहा है। इसके साथ ही नवंबर 2024 के लिए महंगाई की दर नवंबर 2023 के मुकाबले कम रही है। 2023 में महंगाई दर (inflation rate) 4.98 प्रतिशत थी और 2024 में महंगाई दर 2023 की तुलना में 3.88 प्रतिशत रही है।
आपको बता दें कि जो कार्यालय श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से जुड़े हुए होते हैं उनके द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) का संकलन और देश के परिव्याप्त 88 जरूरी औद्योगिक केंद्रों के कुल 317 बाजारों से जो खुदरा मूल्यों को एकत्रित किया जाता है, उसके आधार पर किया जाता है।
नवंबर-दिसंबर 2024 के आंकड़े-
अखिल-भारत समूह-वार सूचकांक, नवंबर-दिसंबर 2024
समूह नवंबर 2024 दिसंबर 2024
खाद्य एवं पेय 153.8 151.3
पान, सुपारी, तंबाकू एवं 162.3 162.9
नशीले पदार्थ
कपड़े एवं जूते 146.4 146.7
आवास 131.6 131.6
ईंधन एवं प्रकाश 148.5 148.6
विविध 137.9 138.3
सामान्य सूचकांक 144.5 143.7
अगर बात करें सितंबर 2024 के आंकड़ो की तो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Indian Consumer Price Index) (Industrial Workers) 0.7 अंक बढ़कर 143.3 अंकों के स्तर पर संकलित हुआ है। वहीं, सितंबर 2024 के लिए महंगाई दर सितंबर 2023 के 4.72 प्रतिशत की तुलना में 4.22 प्रतिशत रही है।
आंकड़ो के अनुसार महंगाई में आई कमी-
आंकड़ो के अनुसार पिछले पांच महीनों की तुलना करें तो महंगाई में कमी आई है। अगस्त 2024 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Industrial Workers) 0.1 अंक घटकर 142.6 अंकों के स्तर पर संकलित है। अगस्त 2024 के लिए महंगाई दर अगस्त 2023 की तुलना में काफी कम रही है। अगस्त 2023 में महंगाई दर (inflation rate Increase) 6.91 प्रतिशत थी और अगस्त 2024 में यह 2.44 प्रतिशत रही है।
एक महीने में भी घटे कई चीजों के दाम-
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer Price Index) पर आधारित आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2024 में खुदरा महंगाई में राहत मिली है। इन दरों में कटौती हुई है। नवंबर में इसकी दर 5.48 प्रतिशत थी, मात्र एक महीने यानी दिसंबर 2024 तक यह दर 5.22 प्रतिशत पर आ गई।
वहीं अगर इसकी तुलना एक साल पहले के महंगाई दरों के आंकड़ो (inflation rate data) से करें तो एक साल पहले दिसंबर 2023 में यह 5।69 प्रतिशत थी। सुत्रों के अनुसार यह राहत खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में कमी की वजह से आई है।
अनाज के दामों में बढ़ोतरी -
इसके अलावा मांस और मछली की कीमतों में भी 4.7 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिली, हालांकि नवंबर में कीमतें (November prices inflation rate data) 5.3 प्रतिशत तक उछाल ले गई थी।नवंबर में 5.3 फीसदी तक दाम बढ़े थे और अब अनाज के दामों में 4.7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, बात करें कपड़ों की कीमतों की तो कपड़ों की कीमतों में नवंबर में दरें 2.8 प्रतिशत तक रही थी, जोकि बढ़कर 2.74 प्रतिशत हो गई है।
Income Tax विभाग ने जारी की चेतावनी, अब इन लोगों को भरना होगा 10 लाख रुपये जुर्माना
दिसंबर का फूड इंफ्लेशन आंकड़ा-
नवंबर में फूड इंफ्लेशन (Food inflation in November) 9.05 प्रतिशत था और दिसंबर में कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स पर आधारित फूड इंफ्लेशन (Food inflation) 8.39 प्रतिशत हुई है। अगर इसकी तुलना एक साल पहले के आंकड़ों से करें तो दिसंबर 2023 में यह 9.53 प्रतिशत था। हालांकि दिसंबर में दाल की कीमतों में 3.83प्रतिशत इजाफा हुआ हैं, जबकि नवंबर में 5.4 प्रतिशत तक बढ़ गई थी। इसके अलावा दूध की कीमत में 2.8 प्रतिशत बढ़ी हैं, जबकि नवंबर में कीमतें 2.9 प्रतिशत तक रहीं थी।