EMI Bounce : नहीं भर पा रहे है लोन तो कर लें ये 4 काम, आपका सिबिल स्कोर नहीं होगा खराब
CIBIL Score : लोन लेने के बाद कभी-कभी स्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि ठीक तरह से चुकाते आ रहे लोन की ईएमआई (loan EMI) भरने के लिए एक भी पैसा पास में नहीं होता। ऐसे में लोनधारक को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप लोन भर पाने में असमर्थ हो रहे हैं तो बस ये 4 काम कर लें, आपकी ये टेंशन छूमंतर हो जाएगी और सिबिल स्कोर (Loan EMI effect on Cibil score) भी खराब होने से बच जाएगा।
HR Breaking News : (Cibil score news) लोन भरने में अक्सर कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ जाता है। किसी भी लोन की ईएमआई (loan repayment rules) भरने के लिए मजबूत वित्तीय स्थिति का होना भी बेहद जरूरी है। कई बार स्थिति डगमगा जाती है तो लोन की ईएमआई बाउंस (EMI bounse hone par kya kre) यानी मिस हो जाती है।
अगर आप भी इसी तरह की परेशानी में फंसे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आप बस ये 4 काम कर लें, आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी। इन तरीकों को आजमाकर आप भविष्य में भी अपने लिए लोन मिलने की संभावना को बढ़ा सकते हैं। इससे आपको क्रेडिट स्कोर (Credit score)को मेंटेन रखने में भी मदद मिलेगी। आइये जानते हैं इस खास तरीकों के बारे में।
बैंक मैनेजर से बात कर दिलाएं ये भरोसा -
किस्त मिस होने से पर घबराएं नहीं, बल्कि इस स्थिति में बैंक मैनेजर से बात करके उसके समाधान का रास्ता निकालें। किसी कारणवश किस्त चुकान में असमर्थ हो रहे हैं तो बैंक मैनेजर से सीधी बात करते हुए अपनी स्थिति रख दें। जिस बैंक शाखा (bank news) से आपने लोन लिया है वहीं के बैंक मैनेजर से (Cibil score update) इस बारे में बातचीत करें।
यह भी बताएं कि आपने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है और भविष्य में इस तरह की स्थिति पैदा नहीं की जाएगी। आपकी स्थिति वास्तविक है तो बैंक (bank news) मैनेजर आपकी समस्या को समझते हुए हल निकाल सकता है। ऐसे में आप किसी अतिरिक्त शुल्क से भी बच सकते हैं।
सिबिल स्कोर के लिए कहें ये बात-
कोई ग्राहक लगातार तीन माह तक किसी लोन की किस्त नहीं चुकाता है तो सिबिल स्कोर खराब (how to improve cibil score) हो जाता है। इसलिए एक या दो किस्तें छूटते ही तुरंत चौकस हो जाएं और बैंक मैनेजर से बात कर समाधान निकालने का प्रयास करें। बैंक तीन माह में सिबिल रिपोर्ट बनाकर भेजते हैं, इसलिए समय रहते आप सही कदम उठाएं।
आप उनसे सिबिल स्कोर (cibil score news) के रिकॉर्ड में इस रिपोर्ट को न डालने के लिए कह सकते हैं। साथ ही उन्हें पिछली व अगली ईएमआई समय पर भरने के प्रति आश्वस्त करें। क्रेडिट स्कोर (how to improve Cibil score) खराब होने पर आपको भविष्य में लोन मिलने में दिक्कत आएगी।
ईएमआई को करा सकते हैं होल्ड-
कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ समय के लिए आप ईएमआई (loan EMI rules) भरने में असमर्थ हो जाते हैं और बाद में आपके पास पैसों का प्रबंध हो जाता है। ऐसे में आप ईएमआई होल्ड करने का तरीका अपना सकते हैं।
आप बैंक अधिकारी से संपर्क (Cibil score kaise sudhare) कर अपनी स्थिति बता सकते हैं। कुछ समय के लिए किस्त रोकने की मांग करते हुए आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जब आप अस्थायी रूप से पैसों की कमी महसूस कर रहे हों तब यह तरीका कारगर बन सकता है। जब वित्तीय स्थिति ठीक हो जाए तब बाकी की रकम चुका सकते हैं।
इस विकल्प से बन जाएगी बात-
अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी महीने के अंत में आती है तो आप एरियर EMI (arrear EMI) का विकल्प भी चुन सकते हैं। अक्सर लोन की ईएमआई महीने के शुरू में ही देनी होती है। वैसे बैंक से लोन लेते समय ही इसका चयन अपनी सैलरी डेट देखकर चुन लिया जाए तो बेहतर है। नहीं तो यह बाद में भी चुना जा सकता है।
आप बैंक मैनेजर से बात करके ईएमआई भुगतान (loan EMI payment rules) की तारीख महीने के अंत में तय करवा सकते हैं। इस तरीके से आपकी ईएमआई बाउंस से बच जाएगी और सिबिल स्कोर (Cibil score update ) भी खराब नहीं होगा।