राजस्थान में सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, फिर हाई लेवल पर जा पहुंचा 10 ग्राम सोना
Gold Silver Price :राजस्थान में पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में बंपर उछाल दर्ज किया जा रहा है। आने वाले समय में सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। सोना (Gold Rate Today) एक बार फिर से अपने हाई लेवल पर पहुंच गया है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के माध्यम से 10 ग्राम सोने की कीमत के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Rajasthan Gold Rate) सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। आज एक बार फिर से सोने की कीमतों में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में उछाल (Gold Price Hike) आने की वजह से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है, वहीं निवेशकों को इसकी वजह से लाभ हो रहा है। सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है। आइए जानते हैं आज सोने की कीमत क्या चल रही है।
आज इस रेट मिल रहा है सोना चांदी
बुधवार को राजस्थान के प्रमुख सराफा बाजारों में सोने और चांदी के दामों में बड़ी बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। इस समय राजस्थान में 999 शुद्धता वाला स्टैंडर्ड सोना 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। इसके बाद सोने के रेट (Sone ka bhav) 1,13,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि मंगलवार को यह 1,10,500 रुपए पर बंद हो गए थे।
इसके अलावा 23 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो इसमें 2400 रुपए की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इसके साथ सोने की कीमत (Gold Price Hike) 1,08,480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत में 2290 रुपए की तेजी आई है, इसके साथ 22 कैरेट सोने का रेट 103960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो चांदी की कीमतों में मजबूती दर्ज की जा रही है। वहीं बुधवार को चांदी टंच (प्रति किलोग्राम) 550 रुपए की तेजी के साथ 1,28,400 रुपए प्रति किलो और चांदी (Silver Rate Today) चौरसा की कीमत 1,27,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,27,850 रुपये और चांदी चौरसा की कीमत 1,27,000 रुपए प्रति किलो थी।
आज इस रेट मिल रहा है सोना
आज जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर में भी बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। जयपुर में स्टैंडर्ड गोल्ड 1,12,800 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी टंच 1,28,000 रुपए प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर पहुंच गया है।
राजस्थान के जोधपुर में सोने की कीमत 112500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,27,800 रुपये प्रति किलोग्राम रही है। अजमेर में सोने की कीमत 1,13,100 और चांदी 1,28,200 रुपए पर पहुंच गई है।
व्यापारियों का ये है मानना
सराफा व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉलर (Gold Price in Dollar) के मुकाबले रुपये में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के प्रभाव से स्थानीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा आने वाले त्योहारी सीजन और विवाह समारोह पर नजर रखते हुए सोने की मांग में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में ये तेजी अस्थायी रहने वाली है। हालांकि निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती नजर आ रही है। इसकी वजह से सोने की डिमांड भी लगातार बनी हुई है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि फिलहाल निवेश के लिहाज से सोने-चांदी को सुरक्षित माध्यम माना जा रहा है।
एक्सपर्ट्स ने निवेश के लिए दी ये सलाह
सोना व्यापारी का मानना है कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के आर्थिक तनाव, क्रूड ऑयल में उतार-चढ़ाव और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों का रुख फिर से कीमती (Sone ki kemat) धातुओं की ओर मोड़ दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने वाला है। निवेशकों और ग्राहकों को सतर्क रहकर खरीदारी की सलाह दी जा रही है।