Gold Price : लगातार तेजी के बाद धड़ाम हुआ सोना, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम

Gold Price : सोने-चांदी की कीमतों में इस लगातार तेजी के बाद सोना खरीददारो के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आज 16 जनवरी को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों (Gold Price) में नरमी आई है। अगर आप भी आज सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य शहरों में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
 

HR Breaking News (Gold Price) सोना खरीददारों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है। बीते कुछ समय की तेजी के बाद सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था, लेकिन आज 16 जनवरी 2026 को सोने की कीमतों (Gold Price Updates) में तगड़ी गिरावट आई है, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है और आम लोगों को कीमतों में कमी से राहत मिली है। आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोने के लेटेस्ट रेट क्या चल रहे हैं।

 

इस वजह से अचानक गिर सोने के भाव 


लगातार तेजी के बाद मुनाफावसूली (Profit Booking) के चलते अचानक से सोने की कीमतों में गिरावट आई है। इसके साथ ही डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोने-चांदी की डिमांड में थोड़ी कमजोरी आई है। घरेलू बाजार में ऊंचे भाव पर खरीद कम होने के चलते 

 

MCX पर सोने-चांदी के रेट


बीते तीन दिनों की तेजी के बाद आज 16 जनवरी को सोने के दाम (Sone Ke Rate) नीचे आए हैं। जहां सोने की कीमतों में 1,000 रुपए की कमी आई है। वहीं, चांदी की कीमतों में 10,000 रुपए से ज्यादा की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। वहीं, MCX पर 24 कैरेट सोने के भाव में (Gold price on MCX)  0.63 प्रतिशत की गिरावट आई और इस गिरावट के बाद यह 1,42,243 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 3.48 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे ये कम होकर 2,78,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

दिल्ली समेत अन्य शहरों में सोने के भाव


राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate in Delhi) 1,43,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, वहीं, यहां पर 22 कैरेट सोना 1,31,790 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Silver Price Today) पर ट्रेड कर रहा है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है और 22 कैरेट सोना 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। पुणे और बेंगलुरु में भी 24 कैरेट सोने का भाव 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 22 कैरेट सोना 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है।


चांदी के लेटेस्ट रेट 


बात करें चांदी की कीमतों की तो पिछले पांच कारोबारी दिनों चांदी की कीमतों (silver prices) में तकरीबन 16 प्रतिशत यानी 45,500 रुपये की तेजी आई है। 8 जनवरी को चांदी 2,43,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही था। बीते वर्ष की तरह ही इस साल भी चांदी (Chandi Ke Rate)  में तेजी देखी जा रही है। साल 2025 के आखिर तक चांदी का भाव 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर था, जो अब तक 50,000 रुपये बढ़ चुका है।


कितने बढ़े सोने के भाव 


देशभर में बीते दिनों सोने की कीमतें (Sone Ke Bhav) 800 रुपये बढ़कर 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं, चांदी में तेजी का रुख भी जारी है। आज 16 जनवरी को चांदी की कीमतों ने 2,95,100 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। ग्लोबल बाजार में हाजिर चांदी (Spot silver in global market)  का भाव 91.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि पहले यह 93.52 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड छू चुकी थी। घरेलू बाजार की बात करें तो यहां पर चांदी की कीमतों में अब तक 21 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है।