Gold Price : आज फिर चमके सोना और चांदी, बनाया नया रिकॉर्ड, 3 लाख के करीब पहुंची चांदी

Gold Price Today : लगातार गिर रही सोने की कीमतों पर अब ब्रेक लग गया है। बता दें कि आज सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में तेजी (Gold Price Hike) आने के पीछे कई कारण बताये हा रहे हैं। इनमें से सबसे बड़ी वजह से अंतराष्ट्रीय बाजार में आ रहे उतार चढ़ाव बताये जा रहे हेँ। आइए जानते हें 10 ग्राम सोने का क्या रेट चल रहा है।

 

HR Breaking News (Gold Price Latest Update) आज देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। आज लोहड़ी के दिन भी सोने की कीमतों में तेजी आई है। आज दिल्ली (Gold Price in Delhi) समेत देशभर के कई अन्य राज्यों में भी सेना चमका है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सोने की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

 

आज इस रेट मिल रहा है गोल्ड

 

आज यानी 13 जनवरी को लोहड़ी की सुबह देश में सोने की कीमत में तेजी (Gold Price Hike) दर्ज की जा रही है। आज राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में उछाल आया है। कीमतों में उछाल आने के बाद इसकी कीमत बढ़कर 142310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है। आज मुंबई में सोने की कीमत 142160 रुपये प्रति 10 ग्राम (10 Gram Gold price in mumbai) पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4601.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की ताजा मांग से सोने में उछाल दर्ज किया जा रहा है।

 

दिल्ली में सोने का रेट

आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 142310 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price in Delhi) पर कारोबार कर रहा है। वहीं आज 22 कैरेट सोने की कीमत 130460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का दाम

फिलहाल मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत (22K Gold Rate) 130310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि 24 कैरेट सोने की कीमत 142160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है।

पुणे और बेंगलुरु में सोने की कीमत

पुणे और बेंगलुरु दोनों ही शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 142160 रुपये (24K Sone ka rate) प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 130310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

जानिये आपके शहर में सोने की कीमत

दिल्ली

22 कैरेट सोना - 130460 रुपये

24 कैरेट सोना - 142310 रुपये

मुंबई

22 कैरेट सोना - 130310 रुपये

24 कैरेट सोना - 142160 रुपये

अहमदाबाद

22 कैरेट सोना - 130360 रुपये

24 कैरेट सोना - 142210 रुपये

चेन्नई

22 कैरेट सोना - 130310 रुपये

24 कैरेट सोना - 142160 रुपये

कोलकाता

22 कैरेट सोना - 130310 रुपये

24 कैरेट सोना - 142160 रुपये

हैदराबाद

22 कैरेट सोना - 130310 रुपये

24 कैरेट सोना - 142160 रुपये

जयपुर

22 कैरेट सोना - 130460 रुपये

24 कैरेट सोना - 142310 रुपये

भोपाल

22 कैरेट सोना - 130360 रुपये

24 कैरेट सोना - 142210 रुपये

लखनऊ

22 कैरेट सोना - 130460 रुपये

24 कैरेट सोना - 142310 रुपये

चंडीगढ़

22 कैरेट सोना - 130460 रुपये

24 कैरेट सोना - 142310 रुपये

सोने की कीमतों में तेजी आने की वजह

ईरान में बढ़ती अशांति और रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी रहने की वजह से भू-राजनीतिक चिंताएं भी फिर से बढ़ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ बिजनेस करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ (Gold Price hike reason) को लागू कर दिया है। इसके साथ ही वो ये भी बता चुके हैं कि वे ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद उसके खिलाफ सैन्य विकल्प के बारे में विचार कर रहे हैं।

ट्रंप ने किया इस बात की ओर इशारा

इससे पहले ट्रंप ने इस बात की ओर इशारा किया है कि अमेरिका या तो ग्रीनलैंड की खरीदी कर सकता है या फिर उसे अपने कब्जे में ले सकता है। डेनमार्क ने साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ती है तो फिर वे ग्रीनलैंड (Gold Price Latest Update) की रक्षा के लिए सैन्य ताकत का यूज कर सकते हैं। इससे पहले अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया है।

ब्याज दर में और कटौती के लिए बढ़ी उम्मीदें

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में और कटौती करने के लिए मजबूर होने की बढ़ती उम्मीदें भी सोने-चांदी में तेजी की एक बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है। अनिश्चितता को और बढ़ाते हुए अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस (Gold Price) ने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के खिलाफ आपराधिक जांच की शुरूआत कर दी गई है। ट्रंप और पॉवेल के बीच बढ़ते झगड़े से निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित कर दिया है। फेडरल रिजर्व की आजादी को लेकर बड़ी चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं।

आज इस रेट मिल रहा है चांदी

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही साथ 13 जनवरी की सुबह चांदी की कीमत (Silver Price Today) 270100 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। ऐसे में चांदी की कीमत तीन लाख के काफी करीब पहुंच गई है। विदेशी बाजारों में इसकी हाजिर कीमत 84.61 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर जा पहुंची है।