gold price in uttar pradesh : हाईलेवल पर जा पहुंचा सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए इतनी चुकानी होगी कीमत
gold price in UP :उत्तर प्रदेश में सोने के दामों में बंपर बदलाव आया है। सोने की कीमतों में बड़ी बढ़ौतरी हुई है। उत्तर प्रदेश में सोना एक बार फिर से हाईलेवर पर जा पहुंचा है। सोने के दाम प्रति दस ग्राम के हिसाब से आम आदमी की जेब से दूर हो गए हैं। दस ग्राम सोने के लिए अब पहले से कई ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
HR Breaking News (UP me Sona) उत्तर प्रदेश में सोने के दाम साल की शुरुआत से ही उत्तार चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। आज फिर से उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में सोने के दामों में बड़ा बदलाव आया है।
सोने के दाम काफी बदल गए हैं। सोना एक लाख को क्रॉस करके बैठा है। सोने के दामों में इस साल 35 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी हो चुकी है।
शहरों के हिसाब से अलग हो सकते हैं दाम
सोने के दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)की ओर से जारी किए जाते हैं। जो दाम जारी होते हैं, ये बगैर जीएसटी के होते हैं।
उत्तर प्रदेश के शहरों में सर्राफा बाजार के हिसाब से दामों में 1000 से 2000 रुपये का अंतर मिल सकता है। बता दें कि आईबीजेए की ओर से दिन में दो बार सोने के दाम जारी किए जाते हैं। दोपहर 12 बजे और शाम को 5 बजे।
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम
उत्तर प्रदेश में सोने के कम और ज्यादा होने का कारण मुख्य रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर निर्भर करता है। सोने के दाम (Gold Price Uttar Pardesh) फिलहाल उत्तर प्रदेश में आम आदमी की पहुंच से दूर जा चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी टैरिफ वॉर की वजह से यह स्थिति बनी है। इसकी वजह से अमेरिका सहित दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आने से निवेशकों ने अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षित एसेट सोने में निवेश किया, जिससे सोने के दाम बढ़ गए।
कितने बढ़ गए सोने के दाम
सोने के दाम साल की शुरुआत में 76 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास थे। अब उत्तर प्रदेश (UP Gold Price Hike) में सोने की कीमत 1 लाख को क्रॉस कर गई है। सोने की कीमतों में इस बदलाव से ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया है। सोना रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट्स से भी आगे निकल गया है।
यूपी में क्या चल रहे हैं सोने के दाम
यूपी सोने के दामों में तगड़ी बढ़ौतरी हुई है। सर्राफा बाजारों के अनुसार बिना जीएसटी 24 कैरेट सोना (24 K Gold) 987 रुपये उछलकर 100347 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। इसी प्रकार चांदी के दाम भी बढ़ गए हैं। चांदी एक झटके में 2627 रुपये बढ़ गई है। जीएसटी के बिना 116533 रुपये प्रति किलो चांदी हो गई है।
जीएसटी के बिना सोने चांदी के दाम
उत्तर प्रदेश में जीएसटी के साथ तो सोने के दाम (Gold Price) और भी ज्यादा हाई लेवल पर चल रहे हैं। जीएसटी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 103355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। जीएसटी के साथ चांदी के दाम 120028 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं।
कुछ दिन पहले ये थे दाम
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मार्केट बंद होने पर सोने चांदी (Gold And Silver Price) के दाम काफी कम थे। उस समय जीएसटी के बगैर चांदी 113906 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 24 कैरेट गोल्ड भी 99358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब 24 कैरेट गोल्ड ऑल टाइम हाई 101406 रुपये से 1061 रुपये ही कम रह गया है।
कैरेट वाइज सोने की कीमत
उत्तर प्रदेश में कैरेट वाइज सोने की कीमतों (Gold Price Today) की बात करें तो 23 कैरेट सोने की कीमत 983 रुपये बढ़ गई है। यह 98960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 102941 रुपये पर जा पहुंची है। मकिंग चार्ज के साथ तो इसकी कीमत और ज्यादा हो जाएगी।
14, 18, 22 कैरेट सोने के दाम
इसी प्रकार यूपी में 22 कैरेट सोना 904 रुपये बढ़कर 91012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस सोने की कीमत जीएसटी (Gold GST) संग यह 94673 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। उत्तर प्रदेश में 18 कैरेट सोना 740 रुपये बढ़कर 74519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली और जीएसटी के साथ यह 77516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 14 कैरेट गोल्ड अब जीएसटी समेत 60463 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है।