Gold Price Today Down: आज भी गिरा सोना, एक्सपर्ट बोले अभी तो और भी आएगी गिरावट, चेक करें 14 से 24 कैरेट के रेट
Gold Price Today Down: अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है। आपको बता दें कि लगातार गिर सोने के भाव में आज फिर भयंकर गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में आप भी खरीदारी करने से पहले जरूर चेक कर लें 14 से 24 कैरेट के ताजा रेट...
HR Breaking News, Digital Desk- सोने की कीमतों (gold price) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हफ्ते की शुरुआत में भी सोना सस्ता हो गया है. अगर आपका भी सोना (gold) खरीदने का प्लान है तो यह सही मौका है. बुलियन मार्केट में आ रही लगातार गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि सोने का भाव 58300 रुपये से भी नीचे फिसल गया है.
ऐसे में आइए चेक करें आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना कितना सस्ता हो गया है-
MCX पर सस्ता हो रहा सोना-
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 58292 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, शुक्रवार को सोने का भाव 58,375 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा चांदी का भाव 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 70364 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?
अगर ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो यहां पर सोने (gold) का भाव 1921.70 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर नजर आ रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 22.23 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर बना हुआ है.
आगे और सस्ता हो सकता है सोना-
मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने और चांदी (gold and silver) में नरमी देखने को मिलेगी. पिछले हफ्ते भी गोल्ड की कीमतों में करीब 1000 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. जुलाई महीने में सोने का भाव 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच गया था. वहीं, अगस्त महीने में सोना लगातार सस्ता हो रहा है.
क्या है 22 कैरेट गोल्ड का भाव-
अगर 22 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो दिल्ली में 54,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा मुंबई में 54,100 रुपये, कोलकाता में 54,100 रुपये, लखनऊ में 54,250 रुपये, बैंगलोर में 54,100 रुपये, जयपुर में 54,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.