Gold Price Today : दिन चढ़ते ही सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के दाम, 32 हज़ार से भी कम में मिल रहा एक तोला
होली के मौके पर सोना ग्राहकों को मिल रहा सोना खरीदने का मौका क्योंकि आज सोने के दाम बहुत कम हो गए हैं और चांदी के दाम भी आल टाइम हाई से इतने गिर गए हैं।
HR Breaking News, New Delhi : भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोना ( Gold Prices Today )-चांदी ( Gold Silver Prices Today ) के रेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है,जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा झलक रही है। अगर आप सोना ( Gold Prices Today ) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही काम की साबित होने जा रही है। सोना ( Gold Prices Today ) इन दिनों हाई लेवल रेट से करीब 2,900 रुपये सस्ते में बिक रहा है,जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।
सर्राफा जानकारों के अनुसार, आपने वाले दिनों में सोने के रेट में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। बाजार में सोने की कीमत ( Gold Rates Today ) 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64293 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई। सोमवार सुबह सोने की कीमत में 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। चांदी के दाम 154 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़त दर्ज की जा रही है। सोना ( Gold Prices Today ) भी 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64293 रुपये प्रति किलो दर्ज की जा रही है।
तुरंत यहां जानें 22 से 24 कैरेट सोने का रेट ( Gold Rates Today )
भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार 24 कैरेट सोना ( Gold Prices Today ) बढ़कर 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। मार्केट में 23 कैरेट वाले सोना ( Gold Prices Today ) 55883 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकता नजर आया। इसके साथ ही 22 कैरेट वाला सोना ( Gold Prices Today ) 51395 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, 18 कैरेट वाला सोना ( Gold Prices Today ) 42081 रुपये दर्ज किया गया। इसके साथ 14 कैरेट वाला सोना ( Gold Prices Today ) लगभग 32823 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिल रहा है।
देश के इन शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट ( Latest Gold Rates )
आपके घर में कोई शादी या ब्याह है तो फिर आप आराम से सोने की खरीदार कर सकते हैं। इससे पहले आपको भारत के महानगरों में सोने के रेट जानने की जरूरत होगी। देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना ( Gold Prices Today ) 51950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि सोना ( Gold Prices Today ) 56700 रुपये दर्ज किया गया।
इसके साथ ही आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का रेट ( Gold Rates Today ) 551850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट सोना ( Gold Prices Today ) 56550 रुपये देखने को मिला। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 22 कैरेट 51850 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट 56550 रुपये देखने को मिला।