पटना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़ में बदल गए सोने के दाम, जान लें क्या हो गई 10 ग्राम की कीमत
Gold Rate : सोने और चांदी की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी दर्ज की जा रही है। आज एक बार फिर से सोने की कीमत (Today gold price) ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में आम लोगों की परेशानी बढ़ रही है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने की कीमत क्या चल रही है।
HR Breaking News (Sone ki kemat) सोने की कीमतों में लंबे समय से तेजी दर्ज की जा रही है। अब एक बार फिर से सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ तेजी आ रही है। सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में तेजी आने की वजह से निवेशकों को काफी लाभ हो रहा है, वहीं आम लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
आज इस रेट मिल रहा है सोना
आज 10 ग्राम सोने की कीमत 127,983 रुपये पर चल रही है। सोने की कीमतों (Gold Price Update) में 773 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोने ने अब तक 127,604 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 128,395 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बना लिया है।
चांदी का ये है भाव
आज 1 किलो चांदी की कीमत 163,920 रुपये पर चल रही है। इसमें 1714 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी (Silver price today) दर्ज की गई है। चांदी ने अब तक 163,032 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 164,150 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बना लिया है।
आपके शहर में सोने की कीमत
शहर सोने का भाव चांदी की कीमत
पटना 128,020 164,210
जयपुर 128,060 164,450
कानपुर 128,110 164,520
लखनऊ 128,110 164,520
भोपाल 128,210 164,650
इंदौर 128,210 164,650
चंडीगढ़ 128,060 164,470
रायपुर 128,010 164,410
नोट :- सोने की कीमत रुपये प्रति 10 ग्राम (10 gm gold price) के हिसाब से है, वहीं चांदी की कीमत रुपये प्रति किलो के हिसाब से है।
जानिये कहां पर सबसे सस्ता मिल रहा है गोल्ड
आज रायपुर में सोने की कीमत सबसे कम रही है। यहां पर 10 ग्राम सोने की कीमत 128,010 रुपये पर चल रही है। आज सबसे महंगा सोना भोपाल और इंदौर में मिल रहा है। यहां सोने का भाव (Sone ki kemat) 128,210 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इसके साथ ही अगर चांदी के बारे में बात करें तो पटना में चांदी की कीमत सबसे कम है। यहां 1 किलो चांदी 164,210 रुपये में मिल रही है।