उत्तर प्रदेश में सोना 107000 हजार से आएगा 95000 पर, एक्सपर्ट ने किया खुलासा
Uttar Pradesh में जल्द सोने के दामों में गिरावट देखने को मिलने वाली है। यूपी में सोने की कीमत काफी गिर जाएंगी। सोना एक लाख 7 हजार से 95 हजार पर आ जाएगा। एक्सपर्ट ने इसका खुलासा भी कर दिया है। यूपी के अलग अलग शहरों में सोने की कीमतों में भिन्नता चल रही है।
HR Breaking News (UP News Update) उत्तर प्रदेश में लगातार सोने के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। यूपी में सोने की कीमत एक लाख सात हजार से ज्यादा जा चुका है। यूपी में सोने की कीमत जल्द कम हो जाएगी। एक्सपर्ट्स ने बताया है कि सोना जल्द 95 हजार तक आ जाएगा। आइए जानते हैं यूपी में सोने के दामों के बारे में-
सोना खरीदने से पहले कर ले रेट चेक
अगर आप सोना (UP Gold Price) खरीदने जा रहे हैं तो आपको सोना खरीदने से पहले सोने के दाम चेक करने होंगे। सोने की कीमत हर सर्राफा बाजार में अलग मिल सकती है। सोने के दाम रोजाना बदलते रहते हैं। इसके लिए आप शहर के की अगल अलग दुकानों में पूछताछ कर सकते हैं। कीमतों के बारे में अनुमान आप हमारे समाचार से भी लगा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में कहां क्या चल रही है सोने की कीमत
लखनऊ (Lucknow Gold Price)
- 24 कैरेट सोना भाव 107000 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98090 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80260 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,900 रुपये प्रति किलो
नोएडा (Noida Gold Price)
- 24 कैरेट सोना भाव 107010 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98100 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80265 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,950 रुपये प्रति किलो
गाजियाबाद (Ghaziabad Gold Price)
- 24 कैरेट सोना भाव 107005 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98095 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80265 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,905 रुपये प्रति किलो
मेरठ (Meerut gold price)
- 24 कैरेट सोना भाव 107100 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98095 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80265 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,910 रुपये प्रति किलो
अयोध्या (Ayodhya Gold Price)
- 24 कैरेट सोना भाव 106900 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98050 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80210 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,800 रुपये प्रति किलो
गोरखपुर (Gorakhpur Gold Price)
- 24 कैरेट सोना भाव 107000 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98090 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80260 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,900 रुपये प्रति किलो
कानपुर (Kanpur Gold Price)
- 24 कैरेट सोना भाव 106950 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98030 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80220 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,900 रुपये प्रति किलो
वाराणसी (Varansi Gold Price)
- 24 कैरेट सोना भाव 106970 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98015 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80245 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,700 रुपये प्रति किलो
आगरा (Agra Gold Price)
- 24 कैरेट सोना भाव 107000 रुपये प्रति दस ग्राम
- 22 कैरेट सोना भाव 98090 रुपये प्रति दस ग्राम
- 18 कैरेट सोना भाव 80260 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी की कीमत 1,26,900 रुपये प्रति किलो
नोट - यह कीमत हर सर्राफा बाजार में अलग हो सकती है। दामों में 1000 से 2000 तक का अंतर मिल सकता है। मेकिंग चार्ज और शुल्क की वजह से दाम वैरी करते हैं।
इस दिन तक 95 हजार चला जाएगा सोना
सोने के दामों के बारे में सर्राफा कारोबारी राहुल वर्मा ने बताया कि भविष्य में सोने की कीमत (Gold Price Uttar Pradesh) कम हो सकती है। जीएसटी कट डाउन और मांकलिक कामों पर लगी रोक सोने में गिरावट ला सकती है। दिवाली से पहले एक बार सोना 95 हजार तक गिर सकता है। परंतु, गिरावट लंबे समय तक नहीं ठहरेगी और सोना फिर एक लाख के पार ही पहुंच जाएगा।