Gold Rate 12 August : सस्ता हुआ सोना-चांदी, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना
HR Breaking News - (Gold Silver Price) बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते दो दिनों से सोना और चांदी के भाव स्थिर थे और आज 12 अगस्त को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने-चांदी के भावों(Sone Chandi Ke Bhav) में गिरावट आई है। आइए खबर में जानते हैं कि आज 12 अगस्त को स र्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
एक्सपर्ट ने दी सोने को लेकर जानकारी
एक्सपर्ट का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिस्थितियों में अनिश्चितता और निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते सोने की कीमतों (Sone Ki Kimatein) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि मौजूदा समय में चांदी की मांग (Silver Price)सोने से ज्यादा देखी जा रही है, क्योंकि यह घरेलू और औद्योगिक दोनों स्तरों पर यूज होती है।
सोना और चांदी के भाव गिरे
भले ही बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों (Sone Ke Rate) में तेजी देखी गई है, लेकिन पिछले दो दिनों तक सोना और चांदी की कीमतें स्थिर रहने के बाद आज 12 अगस्त को इनके भावों में गिरावट दर्ज की गई। आज जयपुर सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 1,200 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 1,02,800 रुपए पर कारोबार कर रहा है और जेवराती सोने के दाम (Jaipur Gold Prices) भी 1,200 रुपए घटकर 95,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। बात करें चांदी की तो आज चांदी के दाम में भी 400 रुपए की कमी आई है, जिसके बाद इसके भाव 1,17,600 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं।
क्या आगामी दिनों में स्थिर रहेंगे सोने के भाव
लंबे समय बाद आई सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में इस गिरावट ने खरीदारों को थोड़ी राहत दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अस्थिरता में निवेशक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट (Gold Investment )ऑप्शन की तलाश में रहते हैं, और सोना-चांदी में निवेश को तवज्जू देते हैं। हालांकि, अब बीते कुछ दिनों में चांदी को अधिक लाभदायक ऑप्शन माना जा रहा है। इस वजह से इसकी औद्योगिक मांग, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में उपयोग और आभूषणों की लोकप्रियता के चलते इन कीमती धातुओं के भाव में स्थिरता के बजाय इजाफा के ज्यादा आसार है। उनका कहना है कि आने वाले समय में सोना (Gold Prices)और चांदी के भावों में इजाफे के आसार है।