home page

Business idea : इन नए बिजनेस में से किसी एक को शुरू कर कमा सकते है मोटा पैसा, जान ले प्रोसेस

Business Ideas : बदलते जमाने के साथ-साथ अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए सोने पर सुहागा के समान होगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हें बिजनेस आईडियाज (Bussiness Opportunity) के बारे में जिनमें से किसी एक को अपनाकर आप थोड़े समय में मोटा पैसा कमा सकते हैं।

 | 
Business idea : इन नए बिजनेस में से किसी एक को शुरू कर कमा सकते है मोटा पैसा, जान ले प्रोसेस

HR Breaking News : (business idea in Hindi) नई तकनीकी के इस दौर में हर कोई नौकरी करने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। क्योंकि बढ़ती महंगाई के इस दौर में नौकरी के पैसे से काम चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन शानदार बिजनेस आईडियाज (latest business ideas) के बारे में जिनकी शुरुआत कर आप बेहद कम समय में अमीर हो सकते है।

 

To-let सर्विस का काम

 

अगर आप किसी शहरी एरिया में रह रहे हैं तो आप TO-LET सर्विस का काम कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई इंवेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी। इसमें जो लोग बाहर से आकर शहर में रह रहे हैं उन्हें किराए पर घर दिलवाने (to-let service) का काम होता है। इस बिजनेस के जरिए भी आप कमीशन बेस पर मोटा पैसा कमा सकते हैं।

 

फूड डिलीवर करने का बिजनेस


 शहरी इलाके में यह बिजनेस काफी फायदेमंद रहने वाला है। इसमें आपको (delivery boy business) ऑनलाइन ऐप्स जोमैटो और स्विगी में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और खाना डिलीवर करके आप खूब कमाई कर सकते है।


टिफिन सर्विस का बिजनेस

 

टिफिन सर्विस का बिजनेस (tiffin service business) शुरू कर दिया आप बेहद कम समय में थोड़े इन्वेस्टमेंट के साथ मोटा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपको उन लोगों के पास खाना पहुंचाना होता है जो लोग दूसरे शहरों या गांव से आकर आपके यहां बस रहे हैं और उनके पास कुक आदि की फैसिलिटी नहीं है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बेहद कम निवेश करना होगा तथा फायदा भी काफी ज्यादा हो सकता है।