Gold Rate : अप्रैल में कितने बढ़ गए 10 ग्राम सोने के रेट, जानिये कितने दिन में हो जाएगा 1 लाख के पार
Gold Rate Hike : सोने-चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। अप्रैल में सोने की कीमत में बंपर उछाल देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों (Gold Rate Today) में आने वाले दिनों में और भी उछाल देखने को मिलेगा और सोने की कीमत जल्द ही 1 लाख के भी पार जा सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं आज की सोने के कीमतों के बारे में पूरी डिटेल।
HR Breaking News - (Gold Rate Today) सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों की वजह से लोगों के लिए सोने (Gold Price) की खरीदी कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। वहीं निवेशकों की इसकी वजह से काफी लाभ हो रहा है।
उम्मीद लगाई जा रही है कि सोने की कीमतों में ये तेजी आने वाले समय में भी बनी रहने वाली है। सोने के रेट (Gold Price Hike) बढ़ने की वजह से आने वाले समय में सोने की कीमत 1 लाख के भी पार जा सकती है। खबर में जानिये आने वाले दिनों में सोने के क्या रेट रहने वाले हैं।
जल्द ही 1 लाख के पार होगा सोना-
दिल्ली में सोने की कीमतों (Gold price today) में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। खास बात तो ये है कि सोने की कीमत जल्द ही 1 लाख रुपए के पास पहुंच सकती है।
इन आंकड़ों को देखें तो अप्रैल माह में सोने के रेट 6000 रुपए से ज्यादा हो सकती है। इसका मतलब है कि सोने की कीमतों (Gold investment) में 6.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है। सोने की कीमतों में तेजी की प्रमुख वजह ट्रेड वॉर और उससे ग्लोबल इकोनॉमी में फैली अनिश्चितता को बताया जा रहा है।
दिल्ली में सोने के दाम-
दिल्ली में गुरुवार को सोने के रेट के बारे में बात करें तो सोने की कीमतों में 70 रुपए तक की बढ़ौतरी देखने को मिलने वाली है। सोने की कीमत (Sone ki kemat) बढ़कर 98,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हो गई है। बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,650 रुपए बढ़ गई है।
सोने की कीमत 98,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा 99.5 फीसदी प्योरिटी (Gold purity) वाले सोने की कीमत 70 रुपए बढ़कर 97,720 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद स्तर 97,650 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वैसे चांदी की कीमतें 1,400 रुपए गिरकर 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गईं।
अप्रैल में सोने की कीमतों में आया उछाल-
अगर अप्रैल माह के बारे में बात करें तो सोने की कीमत में 6 हजार रुपए तक का उछाल देखने को मिल रहा है। जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 92,150 रुपए प्रति दस ग्राम थे, जोकि 17 अप्रैल को 98,170 रुपए प्रति दस ग्राम साथ लाइफ टाइम हाई पर जा पहुंच गई है। इसका मतलब है कि सोने के रेट (Sone ke rate) में 6,020 रुपए तक का इजाफा देखने को मिल रहा है।
अप्रैल में गोल्ड ने निवेशकों को 6.53 फीसदी तक का रिटर्न दिया जा रहा है। इस दौरान विदेशी बाजारों में हाजिर सोने की कीमत बढ़कर 3,357.81 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई है। इसके बाद सारा लाभ लुप्त होने वाला है। यह 3,328.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एशियाई कारोबार के घंटों में हाजिर चांदी (Silver price today) 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.32 डॉलर प्रति औंस पर मिल रही है।
सोने की कीमतों में तेजी आने की वजह-
कमजोर डॉलर, बढ़ते ट्रेड वॉर टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की शुल्क घोषणाओं के बाद ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर बढ़ती चिंताओं की वजह से सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक अनिश्चितता बनी रहने की वजह से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है।
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर (US-China Trade War) सप्लाई चेन को बाधित कर रहा है और महंगाई और मंदी की आशंकाओं को बढ़ा दिया गया है।
बाजार में इन जोखिमों से जूझ रहे हैं, इस वजह से अस्थिरता बनी हुई है, जो एक विश्वसनीय बचाव के रूप में सोने की भूमिका को मजबूत कर दिया जाता है। प्रमुख बैंकों ने सोने पर तेजी से सकारात्मक रुख को अपनाया है, जो इक्विटी, बॉन्ड (Gold bond) और मुद्राओं में व्यापक आधार पर बिकवाली की ओर इशारा कर रही है।
सोने की कीमतों में तेजी आने के आसार-
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने चेतावनी दिए जाने के बाद अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता, अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर भारी पड़ने की उम्मीद जताई है। इसकी वजह से वैश्विक जोखिम लेने की क्षमता कम होने वाली है। सोने की कीमतों में ये बढ़ौतरी जारी रहने वाली है।
सोने की कीमतों ने एक नया सर्वकालिक उच्च स्तर छू लिया। निवेशक अब शुरुआती बेरोजगारी दावों सहित अमेरिकी ब्रोडर आर्थिक आंकड़ों और बृहस्पतिवार को जारी होने वाले फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग (Philadelphia Fed Manufacturing) आंकड़ों पर नजर रखती हैं।