Gold Rate : 1910 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिये अपने शहर के ताजा रेट

Gold Price Hike : सोने और चांदी की कीमतों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल जाता है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों (Gold Rate today) में 1910 रुपये तक का उछाल देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। आज हम आपको सोने की ताजा कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 

HR Breaking News - (Gold Rate)। सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में कुछ ही दिनों में 1910 रुपये का उछाल देखा जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में ये उछाल बरकरार रहने वाला है। इसकी वजह से जिन भी लोगों ने सोने में निवेश (Investment in Gold) किया था, उनको इसकी वजह से काफी लाभ हो रहा है। वहीं  आम लोगों के लिए ये एक परेशानी की वजह हो सकती है क्योंकि देशभर में सोने का यूज सिर्फ निवेश के लिए नहीं बल्कि पारंपरिक त्योहारों में भी किया जाता है। 


दिल्ली में इस रेट मिल रहा है सोना-


दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Rate Today in India) के बारे में बात करें  तो आज 97730 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो सोना 89600 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से  मिल रहा है।


कोलकाता में सोने की कीमत-


फिलहाल की बात करें तो अभी मुंबई, चेन्नई और कोलकाता (Gold Rate Today in Kolkata) में 22 कैरेट सोने के रेट 89450 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहे हैं। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो ये 97580 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही है।

चंडीगढ़ में सोने के रेट-


इन दोनों ही शहरों में 24 कैरेट सोने के रेट के बारे में बात करें तो आज सोने  की कीमत 97730 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव (Gold Rate in Chandigarh) के बारे में बात करें तो ये 89600 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है।

हैदराबाद में सोने के रेट-


हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो यहां पर सोने की कीमत (Gold Rate in Hyderabad) 89450 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं। वहीं दूसरी ओर 24 कैरेट सोने की कीमत 97580 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही है। 

भोपाल और अहमदाबाद में सोने के भाव-


अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो ये 89500 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत (24K gold price) के बारे में बात करें तो ये 97630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।


आज इस रेट मिल रही हैं चांदी-


सोने के अलावा अगर चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो एक हफ्ते के दौरान चांदी की कीमतों (Chandi ki kemat) में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। आज चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो ये 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। इंदौर के सराफा बाजार (Silver price in bullion market) में शनिवार, 19 अप्रैल को‌ चांदी का औसत भाव 97200 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था।


सोने की कीमतों में आया बंपर उछाल-


देशभर में सोने का आयात (Gold Import) मार्च महीने में 192.13 प्रतिशत बढ़कर 4.47 अरब डॉलर तक हो गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में गोल्ड इंपोर्ट 27.27 प्रतिशत बढ़कर 58 अरब डॉलर रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में यह 45.54 अरब डॉलर था।

चांदी का आयात (Import of silver) के बारे में बात करें तो मार्च में ये 85.4 प्रतिशत घटकर 11.93 करोड़ डॉलर तक हो गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में 11.24 प्रतिशत घटकर 4.82 अरब डॉलर पर आ गया। करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ स्विट्जरलैंड, भारत के लिए सोने के आयात (Gold Import in India) का सबसे बड़ा स्रोत रहा।