MCX Gold Rate : औंधे मुंह गिरा सोना, अचानक आई तगड़ी गिरावट, भविष्यवाणियों को कर दिया फेल
MCX Gold Rate : लगातार बढ़ रहे सोने के दामों पर ब्रेक लग गया है। सोना अचानक से ऑल टाईम हाई से आ गिरा है। सोने के दाम (MCX Gold Rate) में लगातार बढ़ौतरी की सारी भविष्यवाणियां एकदम फेल हो गई। वहीं, अस्थिरता के दौर में सोने के दाम घटने से निवेशकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें आई हैं।

HR Breaking News (MCX Gold Rate) सोने के दामों में निरंतर बढ़ौतरी होती जा रही थी। इसी बीच सोना औंधे मुंह गिरा है। एक दम दाम गिरने पर लोगों को विशेषज्ञों की वो भविष्यवाणियां भी याद आ गई, जिनमें कहा गया था सोना जमीन चाटेगा। वहीं, वो भविष्यवाणी फेल होती नजर दिखीं, जिनमें सोने के दाम बेहिसाब बढ़ने की बात कही गई थी।
सोने के दाम बढ़ने का कारण
ट्रंप सरकार के टैरिफ वॉर के चलते बाजारों में अस्थिरता का माहौल है। इसके चलते निवेशक सोने की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में लोगों ने सोने को सुरक्षित निवेश माना है। यहीं, कारण है कि निवेशकों ने शेयरों से पैसा निकाल सोने में लगाया है। परंतु, अब दाम गिरना निवेशकों को चिंता में डाल रहा है।
क्या चह रहा है दाम
मुंबई में सोना 95,250 रुपये तोला की दर से बिका। वहीं, एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold Rate) 95,230 रुपये तोला रहा। वहीं, बुलियन चांदी 95,250 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई। इसी प्रकार, एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से बाजार में रही। सोने और चांदी के दाम लगभग बराबर आ गए हैं।
लोगों के लिए सोना अब भी पसंदीदा धातु
ट्रंप की ओर से टैरिफ को लेकर फैसले जारी है, इसके चलते वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है। इसके बावजूद भी निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा सोना और चांदी बनी हुई है।
अचानक गिर गए सोने के दाम
वहीं, एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold Rate) की बात करें तो 19 अप्रैल को तड़के 8 बजे एक तोला सोना 95,239 रुपये पर था। सोने में 0.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सोना कुल 422 रुपये तक गिरा। सोने की तरह ही, चांदी भी एमसीएक्स पर 36 रुपये सस्ती हुई है। यानी की चांदी में 0.04 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
कम हो गया सोना
इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 95,420 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड 87,468 रुपये तोला रहा। वहीं, चांदी 95420 रुपये प्रतिकिलो पर चल रही है। आइए जानते हैं शहर वाइज सोने के दाम-
दिल्ली मुंबई में सोने के दाम
दिल्ली में गोल्ड बुलियन 95,080 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया। दिल्ली में एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold Rate) 95,239 रुपये पर चल रहा है। मुंबई में सोना 95,250 रुपये तोला दर्ज किया गया। वहं, मुंबई में एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold Rate) 95,230 रुपये दर्ज किया गया।
हैदराबाद में सोने का भाव
वहीं, हैदराबाद में एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold Rate) 95,239 रुपये तोला और चांदी 95,400 रुपये किलो दर्ज की गई। चेन्नई में सोना 95,239 रुपये तोला दर्ज किया गया है।
ऑलटाइम हाई से धड़ाम हुआ सोना
ज्यादा वैश्वविक मांग के चलते गुरुवार को दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये बढ़ा था। यह 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था। इसी प्रकार, बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्ध सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़ी, जोकि 98,100 रुपये प्रति तोला के उच्चस्तर पर थी, अब ऑल टाइम हाई से सोना गिर गया है।
आगे क्या रहेगा सोने के दाम
सोने के दामों में पर एक्सपर्ट्स की राय बंटी हुई है। बहुत सारे विशेषज्ञ मानते हैं कि 2025 के अंत तक सोने की कीमत 1 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार सोना गिरकर (MCX Gold Rate) अपनी औकात पर आ जाएगा।
गोल्ड में तेजी का इनका अनुमान
मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि स्प्रोट एसेट मैनेजमेंट के वरिष्ठ पोर्टफोलियो मैनेजर ने दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की जमकर खरीदारी और अमेरिका-चीन के बीच तनाव के चलते सोने की कीमतों को सहादा दिए जाने की बात कही है।
2025 में एक लाख को छू जाएंगे दाम
वहीं, एक्सपर्ट कुलिन शाह के अुनसार इस साल अमेरिका में दो बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। अगर ऐसा किया जाता है तो इसी साल सोना जल्द ही एक लाख को पार कर जाएगा। ऐसे में सोने के दाम लगातार बढ़ सकते हैं।
मोतीलाल ओशवाल के कमोडिटी हेड किशोर नारने की ओर से भी सोने की कीमतों को लेकर अनुमान आया है। इसके अनुसार सोने के दामों की कोई लीमिट नहीं है। यह 4,000 से 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।
कीमतें गिरने का भी अनुमान
वहीं दूसरी ओर अबास फाइनेंस सर्विस की ओर से सीईओ चिंतन मेहता की ओर से सोने की मौजूदा तेजी पर कहा गया है कि यह कोई नई शुरुआत नहीं है, बल्कि यह पहले से चल रही ट्रेंड का ही हिस्सा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सारे पॉजिटिव फैक्टर्स पहले ही बाजार में मौजूद हं, ऐसे में कोई नया कारण नहीं है कि सोना 1 लाख पर पहुंचे।
56 हजार तक पहुंच सकता है सोना
मोर्निंग स्टार की ओर जॉन मिल्स ने चेतावनी दी कि सोना 1,820 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है। ऐसे में मौजूदा कीमतों में करीब 38 से 40 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि आपूर्ति बढ़ने, मांग में कमी और बाजार में ओवर अब्जॉर्प्शन इसकी वजह है। बाजार में तेजी बनी हुई है, परंतु निवेश से पहले एक्सपर्ट से राय जरूर लें।