Gold Rate : सोने के चढ़े रेट, गोल्ड हुआ ₹1.32 लाख के पार, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम 

Gold Rate : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बीते कुछ दिनों सेाने की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी देखी गई है। इस ताबड़तोड़ बढ़ौतरी के चलते सोना 1 लाख के पार चल गया है। अब कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अगर आप भी सर्राफा बाजार में सोना (Gold Silver Prices ) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि सोने के भाव क्या चल रहे हैं।

 

HR Breaking News (Gold Rate) सोने की इन बढ़ती कीमतों ने सर्राफा बाजार में सोने को मजबूत बना दिया है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी देखी गई है। आज 9 अक्टूबर को भी सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Rate Updates) चढ़ गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।

कितने बढ़े सोने के भाव


दरअसल, आपको बता दें कि आज 9 अक्टूबर को जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी दोनों के दाम मजबूत रहे हैं। बीते दिनों के मुकाबले जहां शुद्ध सोने के दाम (Jaipur Gold Silver Prices) बढ़े हैं, वहीं चांदी के भाव में भी अच्छी-खासी उछाल दर्ज की गई है, सोने-चांदी में ये उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों और व्यापारियों दोनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

जयपुर में इतना महंगा हुआ सोना


आज 9 अक्टूबर को जयपुर में शुद्ध 24 कैरेट सोने के भाव (24 carat gold rates)में +0.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ौतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार के मजबूत संकेतों और आगामी त्योहारी सीजन के चलते आई है। आज 9 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव 1,32,283 रुपये पर रहा है। यह बीते दिनों के भाव 1,31,549 रुपये से 734 रुपये ज्यादा है।


इस समय में 24 कैरेट सोने का खुदरा भाव (Gold Prices Updates) 1,31,753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है और 22 कैरेट सोने का भाव 1,21,380 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का दामइ 99,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहे हैं।

चांदी के लेटेस्ट रेट


सोने के साथ-साथ चांदी (silver Prices) ने भी निवेशकों को हैरान कर दिया है। चांदी के भावों में सोने से भी ज्यादा उछाल आया है, जो औद्योगिक मांग में सुधार और निवेश के रूप में चांदी के बढ़ते आकर्षण का हिंट देती है।चांदी के नए दाम किस प्रकार है। आज 9 अक्टूबर को एक ग्राम चांदी का दाम (price of one gram of silver) 160.04 रुपये पर रहा है, जो कल के 157.18 रुपये से लगभग 2.86 ज्यादा है। 
 

10 ग्राम चांदी का दाम 1,600.40 रुपये
1 किलोग्राम चांदी का दाम 1,60,040 रुपये 
सब मिलाकर देखें तो जयपुर का बुलियन बाजार पूरी तरह से सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार कर रहा है।