Gold Rate : सोना 1,39,310 रुपये तो चांदी पहुंची 2 लाख 48 हजार के पार, साल के आखिर तक ये होगी कीमत

Gold Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में इस साल तगड़ी बढ़ौतरी होती जा रही है। 2025 का सिलसिला 2026 में भी जारी है। सोने और चांदी की कीमतों पर अभी ब्रेक नहीं लगे हैं। कीमतें बढ़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं, एक्सपर्ट्स की ओर से भविष्य में भी सोने की कीमतों को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है।
 

HR Breaking News (Gold Silver Price) सोने व चांदी की रिटर्न देने की बादशाहत अभी भी जारी है। 24 कैरेट प्योर गोल्ड की कीमत रविवार को 1 लाख 39 हजार 310 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत 2 लाख 48 हजार 800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। भविष्य के लिए भी एक्सपर्ट्स का अनुमान सामने आया है कि सोने और चांदी की कीमत क्या रहेगी। 

 


शादियों का सीजन हो रहा शुरू


देश में सोना और चांदी (Gold Silver Rates) पारंपरिक धातु भी है, जिसके शादी विवाह में गहने बनते हैं। शादी विवाह के टाइम पर सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा इजाफा देखने को मिलता है। इसके अलावा निवेशकों का निवेश भी सोने और चांदी में जारी है। सोने और चांदी में (Gold-Silver Rates) के दाम कुछ दिनों की थोड़ी गिरावट के बाद से उछल गए हैं। 

 


कितनी चल रही है सोने और चांदी की कीमत


सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Prices) की बात करें तो सोने की कीमत में अच्छी बढ़त देखी गई है। वहीं, चांदी की कीमत 2.42 लाख रुपये के पार पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्‍ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी बढ़े हुए हैं। 24 कैरेट सोने का भाव 1,39,310 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत  1 लाख 27 हजार 720 रुपये पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत 2,48,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। 


कितनी आई सोने और चांदी में तेजी

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के के अनुसार फरवरी के एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स की पिछले सात दिन में तगड़ी तेजी दिखी है। सोना अब 1,38,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है। वहीं, पिछले सप्ताह का बंद भाव  1,35,752 रुपये प्रति दस ग्राम था। इसी प्रकार 24 कैरेट सोने की कीमत 1,37,122 रुपये पर पहुंची, जो एक सप्ताह पहले 1,34,782 रुपये प्रति दस ग्राम थी। एमसीएक्स पर भी सोने में तेजी दिखी है। वहीं चांदी की बात करें तो फ्यूचर सिल्वर 2,52,002 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 


सोने में 2 हजार  से तो चांदी में 8 हजार से ज्यादा की बढ़त


सोने और चांदी की कीमतों (Gold Rate) में पिछले सात दिन में काफी तेजी दिखी है। 24 कैरेट सोने के दाम 2,340 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े हैं। वहीं, हाजिर बाजार में सोने का दाम ऑल-टाइम हाई (Gold All Time High Record) के करीब पहुंच गए हैं। इसी प्रकार 22 कैरेट सोने की कीमत 1,25,604 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है, जोकि 7 दिन पहले 1,23,460 रुपये प्रति दस ग्राम थी। इसी प्रकार 18 कैरेट सोने की कीमत 1,01,087 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,02,842 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं चांदी 8,258 रुपये बढ़कर 2,42,808 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। 


इंटरनेशनल मार्केट में क्या चल रहे हैं दाम


इंटरनेशनल बाजार में भी सोने और चांदी (Silver Rates) की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, सोने की कीमत 4,345 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 4,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। इसी प्रकार चांदी के दामों की बात करें तो 71.30 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 79 डॉलर प्रति औंस पहुंच चुकी है। इसी प्रकार कॉमेक्स पर सोने का सपोर्ट रेट 4,450 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। 

भविष्य में क्या रहेगा सोने चांदी का हाल


सोने व चांदी की कीमतों (Gold Silver Price 2025) में 2025 में उम्मीदों से भी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। केवल गोल्डमैन की ही भविष्यवाणी कुछ हद तक सच हुई है। वहीं सुरक्षित निवेश की मांग और इंडस्ट्रियल मांग के चलते सोना और चांदी अभी भी तेजी के ग्राफ पर चल रहे हैं। एनालिस्ट्स के अनुसार वैश्विक आर्थिक आंकड़े सोने की दिशा तय करेंगे। दूसरी तरफ, आपूर्ति में कमी और इंडस्ट्रीयल मांग के चलते चांदी में तेज बढ़ोतरी हुई है। सोने और चांदी में इस साल के अंत तक भी काफी तेजी देखने को मिल सकती है। 

एक्सपर्ट्स का अनुमान


सोने और चांदी (Gold Silver Rates Prediction) के मामले में विशेषज्ञ एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर के मुताबिक कॉमेक्स पर सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस के करीब मजबूत बना हुआ है। फिलहाल यह मजबूत वैल्यू को लिए हुए अपने हाई से थोड़ा नीचे स्थिर हुआ है।

वहीं, कॉमेक्स पर चांदी वायदा की कीमत 6 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। यह 79.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। चांदी की ओर निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है। चांदी में लगातार मांग और सप्लाई में कमी लगातार मजबूती दिए हुए है। 2025 में निवेशकों ने सोने में करीब 66 प्रतिशत और चांदी में करीब 171 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी है।