हिसार, रोहतक, दिल्ली और बठिंडा रेलवे मार्ग 27 मार्च तक प्रभावित, जानें कौनसी ट्रेन रद्द, किसका बदला रूट
HR Breaking News (Rail services) अब रेलवे की ओर से लोगों को सुविधाएं देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किए जाने का प्लान तैयार किया गया है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है। हिसार, रोहतक, दिल्ली और बठिंडा रेलवे मार्ग (Delhi-Bathinda track) प्रभावित होंगे। ऐसे में 27 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी और कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कहां किया जाएगा बॉक्स डालने का काम
बता दें कि दिल्ली और बठिंडा रेलवे लाइन (Delhi and Bathinda railway line) के बीच बॉक्स डालने का काम किया जाएगा, जिससे हिसार, रोहतक, दिल्ली और बठिंडा के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों पर प्रभाव पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी का कहना है कि शकूरबस्ती-बठिंडा रेल खंड (Shakoorbasti-Bathinda rail section) के धमतान साहिब-टोहाना स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 246 पर आरसीसी बॉक्स डालने के चलते रेल सेवाएं रद्द की जा सकती है या फिर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा।
हिसार-जींद वाली ट्रेन कब रहेगी रद्द
जानकारी के मुताबिक हिसार-जींद (Hisar-Jind Train Timetable) जाने वाली गाड़ी नंबरसंख्या 54044 27 मार्च 2026 को रद्द रहेगी। वहीं, नई दिल्ली-हिसार जाने वाली गाड़ी संख्या 54423 26 मार्च 2026 को नई दिल्ली से शुरू होगी और सिर्फ रोहतक तक चलेगी, लेकिन रोहतक से हिसार के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेंगी।
इन ट्रेनों का मार्ग किया गया है परिवर्तित
इसके साथ ही नांदेड़-श्रीगंगानगर जाने वाली गाड़ी संख्या 12485 26 मार्च को नांदेड़ से शुरू होकर डायवर्ट रास्ते वाया रोहतक-डोभ भाली-महम-हांसी-हिसार-बठिंडा तक होकर चलेगी। इस रास्ते की डायवर्शन के चलते ही यह ट्रेन जींद, जाखल, सुनाम, उधम सिंह वाला, संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुर फुल स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज नहीं होगा।
इन स्टॉपेज पर नहीं रूकेगी ये ट्रेन
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली-श्रीगंगानगर (Delhi-Sri Ganganagar Train timetable) की गाड़ी संख्या 12481 27 मार्च को दिल्ली से शुरू होगी और यह वाया रोहतक-डोभ भाली-महम-हांसी-हिसार-बठिंडा तक होकर जागगी। बता दें कि इस ट्रेन का स्टॉपेज (Delhi-Sri Ganganagar Train Stop ) जींद, नरवाना, टोहाना, जाखल, बुढलाडा, मनसा, मौर स्टेशनों पर नहीं होगा।
जानिए किन ट्रेनों का बदला टाइमटेबल
इसके साथ ही जींद-हिसार (Hisar-Jind Train cancelled) जाने वाली गाड़ी संख्या 54043 27 मार्च को जींद से 2 घंटे 5 मिनट की देरी से शुरू हो सकती है। वहीं, डिब्रूगढ़-लालगढ़ तक जाने वाली ट्रेन नंबर15909 25 मार्च को डिब्रूगढ़ से शुरु होगी और यह ट्रेन रोहतक-नरवाना के मध्य 1 घंटा 15 मिनट तक अफेक्टिड रहेगी।
