Gold Rate : हो जाईये खुश, 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा सोना
HR Breaking News (Gold Silver Price)। सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल सोने की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इस साल अब तक सोने ने 25 प्रतिश्त का रिटर्न दिया है। गोल्ड ने निवेशकों (gold investment) को मालामाल कर दिया है। इसी बीच अब खबरें सामने आई हैं कि सोने में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।
कुछ समय पहले एक्सपर्ट ने सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में हाई को लेकर दावा किया था और सोना उस स्तर पर गया भी है। इसी बीच अब एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब जल्द ही सोने का भाव 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक आ सकता है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरी अचानक सोना इतना सस्ता (Gold Rate) कैसे होगा? और इसमें गिरावट की वजह क्या होगी. फिलहाल, भारत में सोने की कीमत 90,000 रुपये तोले के आसपास हैं।
सोने की सप्लाई में बढ़ौतरी-
सोने की कीमतों में गिरावट (Gold price down) आने की वजह सरप्लस सप्लाई को भी बताया जा रहा है। क्योंकि, 2024 की दूसरी तिमाही में खनन लाभ 950 डॉलर प्रति औंस (Gold price per Ounce) तक जा पुहंचा है। इसके अलावा, वैश्विक भंडार 9 प्रतिशत बढ़कर 2,16,265 टन हो गया है।
डिमांड में कमी आने की वजह से कम हो सकते हैं सोने के दाम-
सोने की कीमतों में गिरावट आने की एक वजह सोने की डिमांड (Demand of gold) में कमी को भी बताया जा रहा है। इसकी वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। सोने की सप्लाई में बढ़ौतरी हुई है तो डिमांड में कमी देखने को मिल सकती है। दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों (Central Banks) से अधिग्रहण की गति धीमी करने की संभावना लगा रहे हैं। वहीं, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सर्वेक्षण के मुताबिक, 71 प्रतिशत केंद्रीय बैंक अपने गोल्ड रिजर्व को कम करने या यथास्थिति बनाए रखने की योजना बना रहे हैं।
गोल्ड प्राइस पहुंचा चरम स्तर पर-
2024 में गोल्ड सेक्टर (Gold Sector) में मर्जर और अधिग्रहण में 32 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला था। सोने की कीमतों में ये उछाल मार्केट में प्राइस (Gold Price today) के लिहाज से चरम स्तर को दर्शा रहा है।
अमेरिका एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी -
हालांकि, कुछ अहम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन जैसे बैंक ऑफ अमेरिका ने आने वाले 2 सालों में सोने की कीमत (Gold Rate) 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना है।
गोल्डमैन का कहना है कि इस साल के अंत तक गोल्ड की कीमतें (Gold Price) 3,300 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की भविष्यवाणी है। ऐसे में आने वाले समय में भारतीय बाजार में सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के उपर जा सकता है।