Gold Rate Hike : बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहा सोने का भाव, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट
HR Breaking News - (gold price hike)। एक बार फिर सोने के बढ़ते भाव ने ग्राहकों को चौंका दिया है। 10 ग्राम सोने (sone ka bhav) के लिए भी ग्राहकों को जेब पूरी ढीली करनी पड़ रही है। मई माह में सोने की कीमतों (gold rate hike) में जो तेजी आई है, उसे देखकर लग रहा है कि यह जल्द ही लोगों की पहुंच से दूर हो जाएगा। सोने में आई इस तेजी के पीछे कई कारण हैं, आने वाले समय में इनमें उतार चढ़ाव बना रहेगा। अभी ग्राहकों को सस्ता सोना (gold price update) खरीदने के लिए ग्राहकों को लंबा इंजतार करना पड़ सकता है।
यह है सोना चांदी का ताजा भाव -
3 मई शनिवार को 24 कैरेट सोने के भाव (24 carat gold price) प्रति तोला के हिसाब से 94,000 रुपये दर्ज किए गए हैं। पिछले कारोबारी दिन में सोना इसी भाव पर बंद हुआ था। इस समय 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold price) करीब 86,060 रुपये तोला बना हुआ है। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 94,125 रुपये चल रही है। 18 कैरेट सोने का भाव (18 carat gold price) इस समय 70 हजार 466 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
इन कारणों से बढ़ रहे सोने के दाम-
सोने के दामों में कई कारणों से तेजी आई है। अमेरिका के टैरिफ वार के कारण भी सोने की कीमतें (sone ki kimat) इंक्रीज हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय व घरेलू स्तर पर सोने की मांग बढ़ने से सोने के दाम बढ़े हैं। इस समय कई देशों के बीच संघर्ष चल रहा है, जिस कारण सोने में निवेश को सुरक्षित माना जा रहा है। आने वाले दिनों में एक्सपर्ट्स ने सोने के दामों (gold rate hike) में और तेजी आने की संभावना जताई है।
रेट बढ़ने के बावजूद हो रही जमकर बिक्री-
अप्रैल माह में 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख प्रति तोला के आंकड़े को पार कर चुका है। इसकी कीमतों में भारी उछाल के बावजूद लोग सोना खरीदने (gold buying tips) में पूरी रुचि दिखा रहे हैं। शादी के सीजन और अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी (sona chandi ka bhav) की बिक्री में खूब तेजी देखी गई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार बीते अक्षय तृतीया के दिन देश में लगभग 16,000 करोड़ रुपये के सोने व चांदी (gold silver rate today) के आभूषणों की बिक्री हुई है। यह आंकड़ा बता रहा है कि सोने के दामों में बढ़ौतरी के बावजूद इसकी जमकर खरीददारी हो रही है।