Gold Silver Price : सोने से 1 लाख रुपये महंगी हुई चांदी, 24 घंटे में 5600 रुपये बढ़े दाम

Gold Silver Rates : पिछले तीन दिनों से सोने व चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। वहीं, आज एक बार फिर सोने व चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आज 2 जनवरी को 24 कैरेट सोने के रेट में 1321 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 

HR Breaking News (Gold Silver Rates) बढ़त के बाद आज सोने के रेट 134782 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। वहीं, अगर बीते दिन की कीमतों की बात करें तो 1 जनवरी को यह रेट 133461 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। सोने  के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 

 

 

29 दिसंबर के मुकाबले गिरे रेट
 

अगर हम बीते दिनों की कीमतों की बात करें तो 29 दिसंबर 2025 को देश में सोने के रेट (Gold Rate) 138161 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए थे। वहीं, इसी दिन चांदी के रेट 243483 रुपये प्रति किलोग्राम रहे थे। सोने व चांदी की यह कीमती अब तक की ऑल टाइम हाई हैं। चलिए जानते हैं कि आज 2 जनवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों में सोने व चांदी की क्या कीमतें हैं। 

चांदी सोने से 1 लाख रुपये महंगी
 

चांदी की बात (Silver Rates) करें तो आज के समय में चांदी प्रति किलो प्रति दस ग्राम सोने से 1 लाख रुपये महंगी चल रही है। बीते दिन जहां चांदी के रेट 229250 रुपये प्रति किलोग्राम थे वहीं, आज 5300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ चांदी के रेट 234550 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। 

जानें आज के ताजा भाव 
 

आज 2 जनवरी की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोने (24K Gold Rates) के रेट 134415 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। वहीं, 22 कैरेट सोने के रेट 123124 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने के रेट 100811 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे हैं। इसके अलावा 14 कैरेट सोने के रेट 78633 प्रति 10 ग्राम बने हुए हैं।

जानें अलग-अलग शहरों में क्या है सोने के रेट 
 

अगर हम सोने की लेटेस्ट कीमतों (Gold Silver Rates) की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के रेट आज 2 जनवरी को 136350 रुपये प्रति 10 ग्राम बने हुए हैं। वहीं, गुलाबी नगरी जयपुर में सोने के रेट 136350 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। बिहार की राजधानी पटना में आज 2 जनवरी को सोने के रेट 136250 रुपये प्रति 10 ग्राम और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट सोने के रेट 136350 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। 

इसके अलावा अहमदाबाद में आज 2 जनवरी को 24 कैरेट सोने के रेट 136250 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने के रेट 136200 रुपये प्रति 10 ग्राम बने हुए हैं। इसी के साथ कोलकाता और रायपुर में भी सोने के यही रेट देखने को मिले हैं। भोपाल में आज 24 कैरेट सोने के रेट 136250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 24 कैरेट सोने के रेट 137240 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। 

जानें 2025 में कितना महंगा हुआ सोना व चांदी 
 

अगर हम बीते साल यानी 2025 में सोने व चांदी की कीमतों (Gold and Silver Price) में हुई बढ़ोतरी की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार साल 2025 में सोने के रेट तकरीबन 75% तक बढ़े हैं। 31 दिसंबर 2024 को जहां 24 कैरेट सोने के रेट 76162 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, 31 दिसंबर 2025 को यह कीमत 133195 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। बीते 1 साल में सोने की कीमतों में 57033 रुपये की बढ़त हुई है। 


वहीं, अगर बात करें चांदी की कीमतों की बढ़ोतरी (Silver Price Hike) की तो चांदी की कीमतों में 1 साल में हुई बढ़ोतरी ने सबको हैरत में डाल दिया है। बीते 1 साल में चांदी के रेट 167 प्रतिशत तक बढ़े हैं। जहां 31 दिसंबर 2024 को चांदी के रेट 86017 रुपये प्रति किलोग्राम थे वहीं, 31 दिसंबर 2025 को यह रेट 23420 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। ऐसे में 1 साल में चांदी की कीमतों में 144403 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त हुई है।