Gold Silver Prices : सोने के साथ चांदी भी बना रही रिकॉर्ड, जानें 10 ग्राम सोने की कीमत
Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अब बीते कुछ दिनों के उछाल के बाद दो दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। आज 5 दिसंबर को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही एक बार फिर सोने की कीमतों (Gold Rates) में बड़ा बदलाव आया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोने के भाव क्याचल रहे हैं।
HR Breaking News (Gold Prices) देशभर में इस वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में खूब हलचल देखने को मिली है। अब दिसंबर के शुरुआती कारोबारी दिन में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन आज फिर सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव नजर आया है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Gold Silver Price ) खरीदने का सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
MCX पर सोने-चांदी के भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Prices) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के भाव में 200 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद ये करीब 1,29,802 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमतों (Silver Rates) में तकरीबन 1,700 रुपये की तेजी आई है, जिसके साथ ये 1,79,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस दौरान ट्रेडिंग के दौरान सोने की कीमतों ने 1,30,029 रुपये के हाईलेवल को छुआ है। वहीं, चांदी का इंट्राडे लो 1,79,200 रुपये पर देखा गया है।
दिल्ली समेत अन्य शहरों में सोने के भाव
अब देश के कई हिस्सों में सोने की कीमतों (Sone Ke bhav)में गिरावट देखी गई है। राजधानी दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 22 कैरेट सोने का भाव 1,18,990 रुपये पर कारोबार कर रहा है और 24 कैरेट सोना 1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 1,18,840 रुपये पर कारोबार कर रहा और 24 कैरेट सोना 1,29,650 रुपये पर बेचा जा रहा है।
अहमदाबाद और भोपाल में सोने के भाव
इसकेर अलवा अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) 1,18,890 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास कारोबार कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि देश में सोने के की कीमत (Sone Ke Rate) सिर्फ घरेलू मांग पर ही निर्भर नहीं करती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर जो बदलाव होते हैं, उन्हें भी सीधे प्रभावित करते हैं।
विश्व बाजार में सोने की कीमतें
दरअसल, आपको बता दें कि अमेरिका के रोजगार आंकड़ें सामने आए हैं, उन्होंने विश्व बाजार में सोने की की कीमतों को नई दिशा दी है। बता दें कि बीते महीने पेरोल डेटा कमजोर आया, जो 2023 के बाद सबसे खराब स्तर पर बना हुआ था। इससे यही लग रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।
अगर ऐसा होता है तो सोने-चांदी में तगड़ा इजाफा हो सकता है, क्योंकि जैसे ही ब्याज दरें गिरती है तो उससे बॉन्ड की आकर्षण कम हो जाता है और निवेशक सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने में इन्वेस्ट करते हैं। अब फेड की अगली बैठक 9 ओर 10 दिसंबर को होगी, जिस पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है।
क्यों होता है चांदी में उतार-चढ़ाव
वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों (International silver prices) में हलचल देखी गई है। घरेलू बाजार में चांदी लगभग 1,90,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचाी जा रही है। इसके साथ ही विदेशी बाजार में चांदी का हाजिर भाव 57.34 डॉलर प्रति औंस के आस-पास कारोबार करर हा है। सोने की कीमतों के मुकाबले चांदी में ज्यादा बदलाव देखने को मिलता है, क्योंकि चांदी का उद्योगों में भी बड़े पैमाने पर यूज होता है।