Winter Weather Forecast : लंबी चलेगी इस बार की सर्दी, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Winter Weather Forecast : इस बार देश में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में जहां सूखी ठंड (cold Update) पड़ रही है वहीं, कई क्षेत्रों में कोहरा भी देखने को मिल रहा है और दूसरी और कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने और धूप खेलने की वजह से उत्तर प्रदेश में सर्दी (Cold in UP) का स्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में प्रदेश के मौसम में तो बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान पर इतना ज्यादा प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। बीते दिन की बात करें तो यहां बुधवार को उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, इस दौरान नमी 95% देखने को मिली है।
HR Breaking News (UP Ka Mausam) उत्तर प्रदेश के मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं और इसके पीछे की वजह प्रशांत महासागर में होने वाली ला नीना जैसी प्राकृतिक जलवायु घटना को माना जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में हो रही ठंड पर इस जलवायु घटना का असर साफ दिखाई दे रहा है।
इसके चलते पूरे प्रदेश में ठंडी हवाओं का सिलसिला बढ़ गया है। मौसम रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 में ला नीना की स्थिति और ज्यादा प्रभावी मानी जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार सर्दी की ड्यूरेशन (Cold Weather Period) कुछ ज्यादा लंबी होने वाली है।
वहीं, इस दौरान तापमान में अधिकतम गिरावट आने वाले दिनों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। बीते महीने भी काफी ठंड देखने को मिली है और इस महीने भी विभाग के अनुसार कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ सकती है। इसको लेकर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दितवाह चक्रवर्ती तूफान के चलते भी प्रदेश पर बार-बार बादल मंडरा रहे हैं।
कानपुर में मंगलवार-बुधवार की रात यानी बीती रात भर बादल (Weather Alert) छाए रहे हैं और इसका सीधा प्रभाव यहां के न्यूनतम तापमान पर देखने को मिला है। बादलों के छाए रहने के कारण कानपुर में बीती रात काफी ज्यादा सर्द रही है। वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान पर 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है।
इसके अलावा सुबह से ही पूरे शहर में धुंध व कोहरा छाया हुआ है। न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि ठंड और अधिक बढ़ी है। वहीं, दिन के समय धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत भी मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी से कुछ राहत नहीं मिलने के आसार हैं।
वहीं, जो आज मौसम में परिवर्तन (Change in Weather) देखने को मिल रहा है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है, जिनके चलते सर्दी और अधिक बढ़ रही है। वहीं इस दौरान बादलों के चलते धूप भी नहीं निकल रही है। साथ ही अधिकतम तापमान (Maximum temperature) पर इस दौरान कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि बेशक अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही हो, लेकिन इस दौरान सर्दी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सुबह व शाम सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही बुजुर्गों और बच्चों का शीतलहर के चलते भी अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए।
अगर हम हवा में नमी के स्तर की बात करें तो इस दौरान हवा में अधिकतम नमी 95% और न्यूनतम नमी का स्तर 55% रहा है। ऐसे में लोगों को ठंड ज्यादा महसूस हो रही है।
बढ़ते एक्यूआई (AQI) की मार झेल रहे लोग
प्रदेश में हवा की क्वालिटी (Air Quality Index) काफी ज्यादा खराब देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बीते दिन कानपुर नगर का एक्यूआई 192 दर्ज किया गया है। वहीं, नेहरू सेंटर का एक्यूआई (AQI) खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी दम घोटू गैसों के बढ़ते स्तर के चलते भी पीपीएम 107 तक पहुंच गया है।
यह बेहद खतरनाक होता जा रहा है। इसके अलावा सुबह के समय प्रदेश में कोहरे धूंध और स्मोक का मिश्रण देखने को मिल रहा है। अगर यही स्थिति बनी रही तो प्रदेश में धूप कम निकलेगी। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि हवा में नमी का स्तर ज्यादा होने के कारण धुल, दुआं गैस के कण धरती की तरफ आ रहे हैं। शुरुआत में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्रदेश में कोहरा पड़ रहा है।
