Gold Silver Rate Hike : सोना में रिकॉर्ड बढ़ौतरी, 5600 रुपये चढ़ा गोल्ड, चांदी 30 हजार से ज्यादा उछली 

Gold Silver Price : सोने की कीमतों में हर दिन तेजी देखी जा रही है। आज 27 दिसंबर को भी सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई है। अब तक सोने की कीमतों में 5600 रुपये की तेजी आ गई है और बात करें चांदी की तो चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में 30 हजार से ज्यादा का उछाल आ गया है। आइए खबर में जानते हैं सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट के बारे में विस्तार से।

 

HR Breaking News (Gold Rate) सोने-चांदी की कीमतों में बंपर उछाल देखा जा रहा है। सोने-चांदी के बढ़ते दाम सर्राफा बाजार में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। सोने की कीमतों में बढ़ती तेजी से आम लोगों के लिए 24 कैरेट सोना खरीदना एक सपने जैसा हो गया है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Sone Ke Rate)  खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

 

 

क्यों बढ़ रहे सोने के रेट
 

सोने की कीमतों (sone ke bhav) में लगातार तेजी बनी हुई है और भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका में बढ़ता कर्ज संकट और साल 2026 में फेड रेट में कटौती की संभावनाओं के चलते सोने की कीमतें आसमान छू रहे है। घरेलू वायदा बाजार में इस हफ्ते सोने की कीमतों में खूब तेजी देखी गई है। बता दें कि वेनेजुएला में अमेरिका ने तेल टैंकरों की नाकाबंदी की है, जिसके चलते स्थानीय सरकार पर भार पड़ रहा है। इस भू-राजनीतिक संकट के चलते इन्वेस्टर्स सेफ हेवन एसेट के तौर पर सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं।


चांदी में आया जबरदस्त उछाल 
 

सर्राफा बाजार में सोने के अलावा चांदी की कीमतों (gold silver prices) में इस हफ्ते बंपर तेजी देखी गई है। जहां 19 दिसंबर को एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी 2,08,439 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेची जा रही थी। वहीं, बीते दिनों तक यह बढ़कर 2,39,787 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।

एक हफ्ते के आंकड़ों पर गौर करें तो इस इस एक हफ्ते में चांदी के भाव में 31,348 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखी गई है। चांदी का भाव बीते दिनों 2,42,000 रुपये के नए ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। 

कितना उछला सोने का भाव 
 

अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव (gold futures price on mcx) जहां 19 दिसंबर को 1,34,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बीते दिनों 26 दिसंबर को यह भाव बढ़कर 1,39,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस हफ्ते सोने के भाव में 5,677 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।

घरेलू हाजिर बाजार में सोने का भाव
 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव (24 Carat Gold Rates) 1,37,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 1,34,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मौजुद है। बात करें 20 कैरेट गोल्ड ( 20 Carat Gold Prices) की तो 20 कैरेट गोल्ड का भाव 1,22,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 1,11,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का रेट 88,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मौजूद है।