Home Loan : होम लोन वालों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, मिडिल क्लास को मिलेगा सीधा फायदा

Home Loan Scheme : अपना खुद का घर खरीदने का सपना है तो आपके वारे न्यारे होने वाले हैं। केंद्र सरकार होम लोन (center govt home loan scheme) वालों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एक खास स्कीम के तहत इसका फायदा मिडिल क्लास के लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से खबर में।

 

HR Breaking News - (Cheap Home Loan)। होम लोन लेकर घर खरीदना काफी हद तक आसान हो जाता है। यही कारण है कि अधिकतर लोग घर लेने के लिए होम लोन की मदद लेते हैं। अब सरकार ने होम लोन (urban home loan scheme) वालों को बड़ी सौगात दी है, इसका फायदा एक स्कीम के तहत मिडिल क्लास के लोगों को  मिलेगा। शहरों में रहने वाले कम आय वाले लोग इस स्कीम (govt new housing scheme) के दायरे में आएंगे।

 


होम लोन के ब्याज पर मिलेगी सबसिडी-

 


केंद्र सरकार स्मॉल अर्बन हाउसिंग सेक्टर (Small Urban Housing Sector) के लिए सस्ता लोन मुहैया कराने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी स्कीम (Home Loan Subsidy Scheme) की शुरूआत करने जा रही है। सरकार इस स्कीम के तहत 9 लाख रुपए तक के लोन पर 3 से लेकर साढे़ छह प्रतिशत तक ब्याज में छूट देगी।

सरकार  आने वाले समय में इस योजना के तहत लोन राशि बढ़ाते हुए 50 लाख रुपए के आसपास कर सकती है और लोन (home loan scheme) अवधि 20 साल रखी जा सकती है। सरकार इस योजना के तहत 60,000 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है।

 

 

इतने लाख शहरी लोग होंगे लाभान्वित -


इस योजना के लाभार्थी के लोन अकाउंट में पहले ही ब्याज की सबसिडी (home loan subsidy scheme) का लाभ भेज दिया जाएगा। इस स्कीम को साल 2028 तक के लिए लागू किया जा सकता है।

इस स्कीम को लागू करने का प्लान सिरे चढ़ा तो शहरी इलाकों के कम आय वाले करीब 25 लाख लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत सब्सिडी (subsidy on home loan) के लिए घरों की डिमांड का आंकड़ा भी देखा जाएगा।

लोगों को है अब यह इंतजार - 


प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) ने खुद इस योजाना को लेकर ऐलान किया था कि आने वाले कुछ वर्षों में सरकार एक नई योजना (new housing scheme) शुरू करने जा रही है। इस योजना का फायदा शहरों में रह रहे लाखों लोगों को मिलेगा। इनमें वे परिवार शामिल होंगे जो किराये के मकानों, झुग्गियों व अनाधिकृत कालोनियों में गुजर बसर कर रहे हैं।

यह घोषणा कई माह पहले की गई थी, लेकिन अब तक इसे शुरू किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सरकार (govt housing scheme) की ओर से साझा नहीं की गई है। लोगों का इस योजना के लागू होने का इंतजार है।