Home Loan : ये बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन, इतने बच जाएंगे ब्याज पर रुपये 

Home Loan Interest Rate : लगातार बढ़ रही महंगाई का प्रभाव प्रॉपर्टी की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ रहे प्रॉपर्टी के रेटों की वजह से अक्सर लोगों को प्रॉपर्टी की खरीदी करने के लिए होम लोन सहारा लेना पड़ जाता है। अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को बेहद कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
 

HR Breaking News - (Home Loan Interest Rate)। अगर आप भी घर की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं और इसके लिए आपको होम लोन लेना पड़ जाता है तो के लिए होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खबर हो सकती है। भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने नए आवेदकों के लिए होम लोन की ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती कर दी है। अब बैंक की होम लोन ब्याज दरें 8.00 प्रतिशत सालाना से शुरू हो गई है। जो पहले 8.40 प्रतिशत थी।

रेपो रेट में हुई कटौती-

भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल की शुरुआत में ही रेपो रेट में 50 आधार अंक की कटौती कर दी थी। इसका सिधा प्रभाव अब बैंकों के लोन और जमा दरों पर देखने को मिल रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने मौजूदा लोन ग्राहकों को पहले ही रेपो रेट में हुई इस कटौती का लाभ मिल रहा है।

इन लोगों को होगा कम ब्याज दर का लाभ-

नई ब्याज दरें उन ग्राहकों पर लागू की जाएगी जो होम लोन या होम इम्प्रूवमेंट लोन के लिए 15 लाख रुपये या उससे अधिक का लोन लेने का प्लान कर रहे हैं। ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर से जुड़ा हुआ होता है। इसका मतलब है कि जिनका स्कोर अच्छा होगा उन्हें बेहतर ब्याज दर मिलेगी। इसके साथ ही बैंक कुछ खास छूट भी दे रहा है।


महिला आवेदकों को 0.05 प्रतिशत तक की सालाना की छूट।
40 साल से कम आयु वाले लोगों को 0.10 प्रतिशत सालाना की छूट दी जाएगी।
अन्य बैंकों से ट्रांसफर, बने हुए घर और सरकारी मंजूर हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए भी 0.10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

होम लोन की ब्याज दरें-

बैंक ऑफ बड़ौदा के अलग-अलग होम लोन प्रोडक्ट पर ब्याज दरें 8.00 प्रतिशत से लेकर 10.10 प्रतिशत सालाना के बीच हैं, जो आवेदक की प्रोफाइल यानी सैलरीड या नॉन सैलरीड, लोन अमाउंट और CIBIL स्कोर पर निर्भर करती हैं। सैलरीड को लोन 8 फीसदी से 9.50 फीसदी तक और नॉन सैलरीड को 8 से 9.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दी जाएगी, जो ग्राहकों के लिए काफी फायदे की बात हो सकती है। 


Baroda Max Savings (75 लाख रुपये तक) : 8.00 प्रतिशत से 9.60 प्रतिशत
CRE Home Loans: 8.25 प्रतिशत से 10.10 प्रतिशत

MCLR रेट्स में भी हुआ बदलाव-

बैंक ऑफ बड़ौदा की नई MCLR दरें 12 अप्रैल से लागू होगी। 
1 साल MCLR – 9.00 प्रतिशत
6 महीने MCLR – 8.80 प्रतिशत
3 महीने MCLR – 8.55 प्रतिशत
ये कटौती उन ग्राहकों के लिए राहत लेकर आई है जो घर खरीदने की योजना बना रहे हैं। बैंक की डिजिटल होम लोन सुविधा से जल्दी और कम डॉक्यूमेंट्स में लोन मंजूरी भी ली जा सकती है।