Post office की इस शानदार स्कीम में इतने समय में तीन गुना हो जाएंगे पैसे, 20 लाख मिलेगा रिटर्न 

Post office investment Scheme : मार्च का महीना खत्म होने में बस दो ही दिन शेष है और उसके बाद नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो जाएगी। इसी बीच अगर आप किसी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की कुछ हाई रिटर्न (Tax Planning 2025) देने वाली स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश के तहत टैक्स बेनिफिट्स का लाभ (benefits of tax exemption)भी मिलेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इन बंपर स्कीम के बारे में।
 
Post office की इस शानदार स्कीम में इतने समय में तीन गुना हो जाएंगे पैसे, 20 लाख मिलेगा रिटर्न 

HR Breaking News - (Tax Saving Schemes)। नए फाइनेंशियर ईयर की शुरुआत से पहले ही टैक्सपेयर्स  की चिंता बढ़ने लगती है। ऐसे में हर टैक्सपेयर्स टैक्स में बचत के उद्देश्य से निवेश के लिए ऑप्शन की तलाश में रहता है। अब टैक्स बचत के लिए  31 मार्च के बाद आपको ये मौका नहीं मिलने वाला है। अगर आप भी निवेश के तहत टैक्स में बचत करना चाहते हैं तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ बेस्ट स्कीम (Best Post Office Schemes) के बारे में बताने वाले हैं जो आपको शानदार रिटर्न देने के साथ टैक्स बचाने में भी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के फायदे-


पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में 10 लाख रुपये निवेश करके, 15 साल के लिए ब्याज के साथ, आप 30,48,297 रुपये प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें 20,48,297 रुपये केवल ब्याज के रूप में होगा।


पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) के बारे में तो आप जानते ही होंगे। ये स्कीम निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है।  इस स्कीम में आपको 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है और ये स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होती है। 


इस स्कीम में निवेश के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में न्यूनतम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम को EEE कैटेगरी में रखा जाता है, जिस कारण इस स्कीम में निवेशकों को बंपर रिटर्न, मैच्योरिटी, टैक्स पर भी बेनिफिट (Tax Saving Schemes) मिलता है।


उदाहरण के लिए अगर आप पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में 7.1 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 10 लाख रुपये 15 साल के लिए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर करीब 30 लाख रुपये बन जाएंगे। इसका मतलब यह है कि आपको लगभग 20 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। 

सुकन्या समृद्धि योजना में करें निवेश-


अगर आप चाहे तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि आपकी बेटी की उम्र 10 साल के भीतर होनी चाहिए। इस स्कीम के तहत आपको 82 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश के तहत सालाना 260 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। अगर आप 15 साल तक पैसा जमा करते हैं तो ऐसे मे बेटी के 21 साल के होने पर ब्याज समेत पूरी निवेश की रकम लौटा दी जाती है। इसमें निवेश, ब्याज(High Return Investment) और मैच्योरिटी अमाउंट, तीनों पर टैक्स छूट मिलती है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के फायदे-


पोस्ट ऑफिस (Post Office Tax Benefits) टाइम डिपॉजिट स्कीम भी निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है ओर इसे पोस्ट ऑफिस एफडी भी कहा जाता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस एफडी में निवेश करते हैं तो इसमे आप टैक्स बचा सकते हैं। बस इसके लिए आपको 5 साल की एफडी में निवेश करना होगा। आपको बता दें कि 5 साल की एफडी पर टैक्स बेनिफिट्स (Tax Benefits on FD) भी मिलते हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश करते हैं तो  5 साल तक 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है। हालांकि इसमें 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स कटौती का दावा (Claiming a Tax Deduction) करने की इजाजत नहीं मिलती है।

सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम है बेस्ट-


सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए लॉन्च की गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन 5 साल के लिए निवेश कर टैक्स सेव (Tax Planning 2025) भी कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेशक की शुरुआत आप 1 हजार रुपए से कर सकते हैं और अधिकतम 30 लाख रुपए तक इन्वेस्ट भी कर सकते हैं। ब्याज दरों की बात करें तो इस स्कीम पर ब्याज 8.2 प्रतिशत तक मिलता है। इसमें भी आप सालाना 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं।