home page

Delhi NCR Property Rates : दिल्ली एनसीआर के इन इलाकों में हैं सबसे सस्ते फ्लैट, जानिये 2BHK और 3BHK के रेट

Delhi- NCR Property : रियल एस्टेट बाजार खूब ग्रोथ कर रहा है। पिछले कुछ समय में दिल्ली-एनसीआर में घरों की डिमांड खुब बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में सस्ते फ्लैट लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR Property rates) के किन इलाको में सबसे सस्ते फ्लैट मिल रहे हैं और उन फ्लैट की कीमत क्या है, इस बारे में बताने वाले हैं।
 | 
Delhi NCR Property Rates : दिल्ली एनसीआर के इन इलाकों में हैं सबसे सस्ते फ्लैट, जानिये 2BHK और 3BHK के रेट

HR Breaking News- (Delhi- NCR) दिल्ली-एनसीआर जैसे मेट्रो शहर में घर मिलना कोई आसान नहीं है। यहां पर घरों की कीमतें आसमान छू रही है। अगर आप इन दिनों दिल्ली- NCR में अपने लिए  किफायती दामों पर घर तलाश कर रहे हैं तो आज हम इस खबर के माध्यम से दिल्ली- NCR (Delhi- NCR Property)में लोकेशन के हिसाब से फ्लैटों की कीमतों के पूरे ब्यौरे के बारे में बताने वाले हैं। 

घर खरीदते समय करें इन जरूरी बातों पर गौर-


सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि आपको घर खरीदने (home buying tips)के लिए कई बातों का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी है। कई जरूरी बातों  का ध्यान न रखकर आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर खरीदते वक्त आपको लोकेशन, फ्लैट की पजेशन की तारीख (possession date) और कारपेट एवं कवर्ड एरिया जैसी अन्य कई बातों पर गौर करना जरूरी है।

बजट के अनुसार तलाशें घर-


आप जब भी घर खरीद रहे हैं तो सबसे पहले आपको एक बजट (home buying budget) तैयार करना चाहिए, क्योंकि खुद का घर (low budget flat in Delhi NCR) खरीदना कोई छोटी बात नहीं है। इसके लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में आपके लिए बजत तैयार करने से घर खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। उसके बाद आप अपने बजट के हिसाब से अपने आस-पास के इलाकों में अपने लिए घर तलाशना शुरू कर सकते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि बिल्डर ने जो आपको कीमत बताई है वो सही है या नहीं। ये भी पता चल जाएगा।

लैंड रिकॉर्ड के बारे में जोनी चाहिए पूरी जानकारी-


अगर आपने घर देख लिया है तो आपका मकान (Delhi NCR property rate) किस जमीन पर बना है, सबसे ज्यादा वो जानना जरूरी है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए  कि किस जमीन पर आपका घर (Delhi NCR low budget apartment) बना है और उसमे कैसी मिट्टी है, उसके बारे में पता होना चाहिए। आपके घर बनने वाली जमीन हर तरह के सरकारी बकाए से मुक्त होनी चाहिए और रजिस्टर्ड होनी चाहिए।

यहां मिल जाएंगे कम कीमत में 3 BHK फ्लैट -


अगर आप दिल्ली में 3 BHK का फ्लैट (3 BHK flat rate in delhi) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका बजट कम से कम 90 लाख का होना चाहिए। आपको दिल्ली की इन जगहों SPR गुरुग्राम,द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर- 108-112, नोएडा सेक्टर- 93-104,गुरुग्राम सोहाना रोड, गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर आपको इस बजट में 1490 से 3980 स्क्वायर फीट तक के फ्लैट मिल जाएंगे। आज के समय में इनके साइज की कीमत (NCR low budget apartment)90 लाख से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक है।  अगर आपका बजट 90 लाख रुपये में फ्लैट लेने का है तो उसमें आपको 1490 से 1590 स्क्वायर फीट साइज के फ्लैट मिल जाएंगे।

जानिए कहां मिलेूंगे 2 BHK के सस्ते फ्लैट-


इसके अलावा अगर आप 2 BHK फ्लैट (2 BHK Flat rate in delhi)खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 80-85,गाजियाबाद,इंद्रापुरम, वसुंधरा,नोएडा सेक्टर 75-78,गुरुग्राम सोहना रोड में आपको 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक 2 BHK फ्लैट मिल जाएंगे। अगर साइज की बात करें तो इन फ्लैटों का एवरेज यूनिट साइज (Average unit size of flats)1100 से 1450 स्क्वायर फीट के आस-पास है। इन दिनों 990 से एक हजार स्क्वायर फीट के फ्लैट के रेट 50 से 54 लाख रुपये चल रहे हैं।


जानिए कहां मिल जाएंगे सबसे सस्ते फ्लैट-


अगर आपका बजट थोड़ा कम है। जैसे कि मान लिजिए की आपका बजट 45 लाख रुपये से कम तो भी यहां के आस-पास इलाको में आपको सस्ते में फ्लैट मिल जाएंगे। क्योंकि दिल्ली- NCR देश की राजधानी (delhi-ncr property) है और यहां पर आप 45 लाख में से भी कम कीमत में खुद का घर खरीद सकते हैं। अगर आप इन जगहों पर 1 BHK फ्लैट (Delhi NCR low budget flat)खरीदते हैं तो इसक एवरेज यूनिट साइज 600 से 740 स्क्वायर फीट है। इसके लिए आपको कुल 19 से 30 लाख रुपये में मिल जाएगा। जहां पर ये मकान आपको सस्ते (cheapest flat in Delhi)मिल जाएंगे। आप इस रेट में इन फ्लैटों को राजनगर एक्सटेंशन, NH- 24 में खरीद ससकते हैं। इसके साथ ही नोएडा एक्सटेंशन और यमुना एक्सप्रेसवे में  भी आप सस्ते फ्लैट खरीद सकते हैं।