Income Tax : न्यू टैक्स रिजीम में इन 5 तरीकों से बचा सकते हैं मोटा टैक्स, जान लें काम की बात
New Tax Regime : नई टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स बचाना अब पहले से और भी ज्यादा आसान होने वाला है। इन रिलीज (New tax regime) का चयन करके आप काफी आसानी से पैसों की बंपर बचत कर सकते हैं। हम आपको ऐसे पांच तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप टैक्स में भारी छूट पा सकते हैं और पैसों को बचा सकते हैं।
HR Breaking News - (Income Tax New Update)। देश में रह रहे हर सैलरीड क्लास व्यक्ति को इनकम टैक्स का भुगतान करना होता है। इनकम टैक्स विभाग के द्वारा टैक्स रिजीम को तय किया जाता है। इसी के हिसाब से ही टैक्स का भुगतान करना होता है। इनकम टैक्स विभाग ने न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत पांच नए तरीकों को बनाया है, इसके तहत आपको मोटा टैक्स बचा सकते है। इन बातों का जानना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है। आइए विस्तार से जानते हैं टैक्स से जुड़ी इस जानकारी के बारे में।
टैक्स ऑटोमैटिकली किया जाता है कैलकुलेट-
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 से New Tax Regime को भारत में डिफॉल्ट टैक्स सिस्टम को बना दिया है। इसका अर्थ ये है कि अगर आप पुराने टैक्स सिस्टम (Old Tax Regime) को खुद से चुनते नहीं हैं, तो आपका टैक्स ऑटोमैटिकली New Tax Regime के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है। नई व्यवस्था में टैक्स स्लैब रेट्स को कम कर दिया गया है। हालांकि इसमें वो टैक्स बेनिफिट (Tax benifits) नहीं दिये जाते जो पुरानी व्यवस्था में मिलते थे, जैसे 80C, 80D, HRA या होम लोन पर ब्याज की छूट। ऐसे में आप खुद कैलकुलेट करके देख सकते हैं।
इन लोगों को होगा लाभ, वहीं इनको होगा नुकसाम-
अगर आपने Old Regime में ज्यादा टैक्स बेनिफिट क्लेम (Tax claim) नहीं किए थे, तो आपकी टैक्स सेविंग New Regime में ज्यादा हो सकती है। वहीं, अगर आप पुरानी व्यवस्था के जरिए 80C, HRA या होम लोन जैसी छूटों का पूरा लाभ दिया जाता था। उनके लिए नई टैक्स रिजीम में ज्यादा टैक्स (Tax Update) लगाया जा सकता है. इस वजह से ये काफी ज्यादा जरूरी है कि आप दोनों विकल्पों में अपनी टैक्स liability की calculation को सही तरीके से कंपेयर करें। ऑनलाइन टैक्स कैलकुलेटर इसमें आपको काफी मदद मिल सकती है।
इन तरीकों का करें यूज-
अब अगर आप भी लिस्ट में शामिल हैं, तो नई वाले टैक्स रिजीम (Tax Regime) में पैसों की बचत कर सकते हैं। आप इन 5 स्मार्ट तरीके और यूजफुल आइडिया को अपना सकते हैं।
1. Long-term goals के लिए investment करें-
अब 80C के लिए जरूरी investment का प्रेशर नहीं है, लेकिन future planning जरूरी है। SIP, mutual funds, PPF या debt funds जैसे ऑप्शन को शामिल किया जाता है।
2. High-interest debt चुकाएं-
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड का बकाया या पर्सनल लोन (Personal loan tips) है, तो बचा हुआ टैक्स पैसा उसमें आपको जरूर लगाना चाहिए। इससे financial burden भी काफी कम हो जाएगा।
3. Emergency Fund बनाएं या बढ़ाएं-
कम से कम 6-12 महीनों के खर्च जितनी रकम emergency के लिए रखें। ये पैसा सेविंग अकाउंट (Savings Account) या लिक्विड फंड में रखा जा सकता है।
4. सही Insurance कवर लें-
Tax बचाने के लिए नहीं, बल्कि सही सुरक्षा के लिए हैल्थ और टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Term Life Insurance) लें। अगर कवरेज कम है, तो उसे बढ़ाने में ये टैक्स सेविंग काम आ सकती है।
5. उपस्किलिंग में भी पैसा लगाएं-
नए skills सीखने या existing skills को बेहतर करने में निवेश (Investment Tips) करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसकी वजह से अरनिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जा सकता है।