home page

FD में निवेश करने वालों को झटका, बैंकों ने घटाई एफडी की ब्याज दरें, अब मिलेगा सिर्फ इतना ब्याज

FD Intrest rate : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से लोग कई तरह की स्कीम में निवेश करने के बारे में विचार करते हैं। इन्हीं में से एक स्कीम एफडी भी हैं। एफडी में निवेश (FD investment) करना काफी फायदे का सौदा हो सकता है। हाल ही में एक बैंक ने एफडी पर लगने वाली ब्याज दर को कम कर दिया है। अब ग्राहकों  को सिर्फ 7  प्रतिशत तक का ब्याज दर दिया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते है ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी।
 | 
FD में निवेश करने वालों को झटका, बैंकों ने घटाई एफडी की ब्याज दरें, अब मिलेगा सिर्फ इतना ब्याज 

HR Breaking News - (FD Intrest rate Cut)। एफडी में निवेश करना निवेश का काफी शानदार मौका हो सकता है। बैंक ने एफडी की ब्याज दर को कम कर दिया है। ब्याज दर के कम होने की वजह से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब ग्राहकों को मिलने वाला रिटर्न कम होने वाला है। बैंक (Latest bank update) द्वारा अब रिटर्न को कम करके सिर्फ 7 प्रतिशत तक कर दिया गया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एफडी पर लगने वाली ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।  


इन बैंक ने बदले नियम-


इंडसइंड बैंक ने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बार फिर बड़ा अपडेट जारी किया है। देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों की गिनती में शामिल IndusInd Bank (IndusInd Bank FD scheme) ने एफडी की ब्याज दरों को कम कर दिया है।

RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट रेट को कम कर दिया है। इंडसइंड बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। बैंक द्वारा अब 91 दिनों की एफडी (IndusInd Bank FD Intrest Rate) पर 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को इसी एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।


इंडसइंड बैंक ने कम की ब्याज दरें-


बैंक अब सामान्य ग्राहकों को 3.50 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों (FD Scheme for senior citizen) को 4 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत तक ब्यज दर दे रही है। IndusInd Bank ने यह रिवीजन 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है।  बैंक द्वारा आम ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन (IndusInd Bank FD Scheme for senior citizen) को 0.50 प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा ब्याज दर दे रही है। सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.49 फीसदी का ब्याज दे रहा है। एफडी पर ये नई ब्याज दरें 29 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

इंडसइंड बैंक की एफडी दरें-


7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 3.50 प्रतिशत
31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 3.75 प्रतिशत
46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 4.75 प्रतिशत
61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 5 प्रतिशत
91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7 प्रतिशत
121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 7 प्रतिशत
181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7 प्रतिशत
211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7 प्रतिशत
270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 7 प्रतिशत
355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7 प्रतिशत


1 साल से एक साल 3 महीना में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.50 प्रतिशत
1 साल 3 महीना से एक साल 4 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 7.75 प्रतिशत 
1 साल 4 महीना से एक साल 5 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 7.50 प्रतिशत
1 साल 5 महीना से एक साल 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 7.50 प्रतिशत
1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.50 प्रतिशत
1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.50 प्रतिशत
2 साल से 3 से 2 साल 6 महीने तक एफडी पर ब्याज – 7.25 प्रतिशत
2 साल 6 महीने से 2 साल 7 महीने तक की एफडी पर ब्याज – 7.25 प्रतिशत
2 साल 7 महीने से 3 साल 3 महीने तक – 7.25 प्रतिशत
3 साल 3 महीने से 61 महीने तक – 7.10 प्रतिशत
61 महीने और उससे अधिक – 7 प्रतिशत
5 साल से वाली टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज – 7.25 प्रतिशत

91 दिन की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज-


अगर आप 91 दिन के लिए 5 लाख रुपये एफडी में निवेश (FD Scheme for senior citizen) करते हैं। तो बैंक द्वारा इसपर आपको 7 प्रतिशत तक का ब्याज दर दिया जा रहा है। इसके हिसाब से ही आपको लगभग 10,417 रुपये तक का रिटर्न दिया जा रहा है। ये कैलकुलेशन सरल ब्याज के आधार पर की गई है।