Income Tax : आपकी इन 5 ट्रांजेक्शन पर इनकम टैक्स विभाग की रहती है हमेशा नजर, तुरंत भेज देगा नोटिस
Income Tax Rules : आजकल रुपयों के लेनदेन के कई विकल्प मौजूद हैं। इसके बावजूद आयकर विभाग (income tax department) लोगों की हर ट्रांजेक्शन पर पैनी नजर रखता है। अगर इसमें कोई गड़बड़ी लगती है तो विभाग तुरंत नोटिस भेजते हुए एक्शन ले लेता है। विभाग खासकर लोगों की इन 5 ट्रांजेक्शन (cash transaction limit) पर गिद्ध नजर रखता है। अगर आप भी ऐसी ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको भी विभाग का नोटिस आ सकता है। इसलिए पहले ही इन नियमों को जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे।

HR Breaking News (income tax notice)। इनकम टैक्स विभाग देश में कर चोरी के मामलों में संज्ञान लेने के अलावा लोगों की ओर से की जाने वाली हर ट्रांजेक्शन (cash transaction rules) पर हर समय नजर रखता है।
जाने अनजाने लोग ट्रांजेक्शन से जुड़े कई नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं, इसके बाद उन्हें आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।
विभाग ट्रांजेक्शन नियमों के उल्लंघन पर नोटिस (income tax notice rules) भी भेज देता है। अधिकतर लोग ट्रांजेक्शन से जुड़े इन नियमों से अनजान हैं। आइये बताते हैं किन 5 खास तरह की ट्रांजेक्शन पर विभाग आपको नोटिस भेज सकता है।
FD में इतना कैश जमा किया तो आएगा नोटिस
आजकल बहुत से लोग बैंक में अलग अलग अवधि वाली एफडी कराते हैं और निवेश पर रिटर्न पाते हैं। अगर किसी एफडी (FD deposit rules) में ग्राहक की ओर से 10 लाख से अधिक रुपये कैश में जमा कराए जाते हैं तो आयकर विभाग तुरंत नोटिस (IT notice ke karn) भेज देगा।
विभाग की ओर से इस पैसे का स्रोस पूछे जाने पर ग्राहक को सही जवाब देना होगा। विभाग जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो आगामी कार्रवाई भी कर सकता है।
बैंक खाते में कैश जमा करने पर नियम
आयकर विभाग के नियमों के अनुसार कोई भी ग्राहक एक वित्तीय वर्ष के दौरान बैंक खाते (bank account rules) में 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा की रकम जमा कराता है तो उसे विभाग नोटिस (IT notice) भेज देगा। इस नोटिस में पैसों का स्रोस पूछा जा सकता है। तय समय में आपको इसका जवाब देना होगा।
प्रॉपर्टी लेते समय रखें इस बात का ध्यान
जब भी आप कोई प्रॉपर्टी खरीदें (property purchasing tips) तो इस बात का ध्यान रखें कि 30 लाख रुपये या इससे ज्यादा पैसों का कैश में लेन देन न करें। ऐसा करने पर आयकर विभाग नोटिस भेज देगा।
बता दें कि बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इस लेनदेन पर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रार को आयकर विभाग (income tax department) को जानकारी देनी होती है। आयकर विभाग का नोटिस आने पर इन पैसों का स्रोस प्रोपर्टी लेनदेन करने वाले को बताना होगा।
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान पर कब आता है नोटिस
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट (credit card bill payment rules) करने का भी खास नियम है। अगर 1 लाख रुपये या इससे ज्यादा का यह बिल कोई ग्राहक कैश में चुकाता है तो इनकम टैक्स का नोटिस (income tax notice) आते देर नहीं लगेगी। बेहतर यही है कि बैंकिंग सिस्टम से लेनदेन करें। नोटिस से बचने के लिए आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (online transaction) भी कर सकते हैं।
बॉन्ड की कैसे करें खरीददारी
प्रोपर्टी की तरह ही शेयर बाजार (share market) में भी काफी पैसे का लेनदेन किया जाता है। इसमें निवेश करने के लिए कई तरह के नियम हैं। किसी बॉन्ड को खरीदने में कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये या इससे अधिक कैश का यूज करता है तो आयकर विभाग का नोटिस (IT notice rules) आना निश्चित है।
कैश में लेनदेन की एक दिन व एक वित्तीय वर्ष की लिमिट (one year cash transaction limit) का ध्यान रखकर आयकर विभाग के नोटिस से बचा जा सकता है।