home page

Post Office Schemes : पत्नी के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खुलवाएं खाता, हर महीने होगी 10 हजार की कमाई

Post Office Schemes : अगर आप शादीशुदा हैं और एक सुरक्षित व नियमित आय चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. दरअसल आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस योजना में हर महीने (montlhy) दस हजार रुपये की कमाई कर सकते है आप-

 | 
Post Office Schemes : पत्नी के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खुलवाएं खाता, हर महीने होगी 10 हजार की कमाई

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप शादीशुदा हैं और एक सुरक्षित व नियमित आय चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. यह सरकारी योजना ऐसे कपल्स के लिए है जो शादी के बाद मिलकर एक स्थिर वित्तीय भविष्य की योजना बनाना चाहते हैं. इसमें आपको अपनी जमा राशि पर हर महीने ब्याज मिलता है, जिससे आपकी आय (income) का एक भरोसेमंद स्रोत सुनिश्चित होता है.

क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)?

- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (post office monthly income scheme) एक ऐसी बचत योजना है जिसमें आपको हर महीने एक निश्चित ब्याज की रकम मिलती है. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपने पैसे को सुरक्षित निवेश में लगाकर हर महीने तय इनकम पाना चाहते हैं.

- इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिंगल (single) और ज्वॉइंट (joint) दोनों प्रकार के खाते खोले जा सकते हैं.

- शादीशुदा जोड़े अगर मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोलें, तो वे अधिक पैसा जमा कर सकते हैं और हर महीने ज़्यादा ब्याज कमा सकते हैं.

ब्याज दर और निवेश की सीमा-

वर्तमान ब्याज दर: 7.4% सालाना.

मैच्योरिटी: 5 साल (बाद में बढ़ाया जा सकता है).

सिंगल अकाउंट में निवेश सीमा: 9 लाख रुपए.

ज्वॉइंट अकाउंट में निवेश सीमा: 15 लाख रुपए.

न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपए (इसके बाद 1,000 रुपए के गुणक में).

ज्वॉइंट अकाउंट में सभी खाताधारकों की हिस्सेदारी बराबर होती है और ब्याज भी साझा तौर पर मिलता है.

हर महीने कितनी इनकम मिलेगी?

15 लाख रुपये के ज्वॉइंट अकाउंट पर सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपए.

मंथली इनकम: लगभग 9,250 रुपए.

9 लाख रुपये के सिंगल अकाउंट पर सालाना ब्याज: 66,600 रुपए.

मंथली इनकम: लगभग 5,550 रुपए.

अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोलते हैं, तो हर महीने 9,250 रुपए तक की स्थिर इनकम हासिल कर सकते हैं, जो घरेलू खर्चों या अन्य जरूरतों के लिए बेहद उपयोगी है.

कौन खोल सकता है यह खाता?

कोई भी 18 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति (सिंगल अकाउंट के लिए).

अधिकतम 3 वयस्क मिलकर (ज्वॉइंट A या ज्वॉइंट B टाइप अकाउंट).

माता-पिता या अभिभावक माइनर के नाम से खाता खोल सकते हैं.

10 वर्ष या उससे अधिक आयु के नाबालिग अपने नाम से खाता खोल सकते हैं.

क्यों है यह योजना खास?

यह पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि यह सरकार (government) द्वारा समर्थित योजना है.

रिटर्न फिक्स्ड और समय पर मिलता है.

शादीशुदा जोड़े मिलकर ज्यादा निवेश (invest) कर सकते हैं और ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.

 पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) शादीशुदा जोड़ों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो नियमित मासिक आय चाहते हैं. यह स्कीम 5 साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ आती है, लेकिन मैच्योरिटी (maturity) के बाद भी खाते को बढ़ाया जा सकता है. इससे निवेशकों (investors) को भविष्य के लिए एक स्थिर और सुरक्षित मासिक आय (monthly income) मिलती रहती है.

News Hub