Income Tax: टैक्स चोरी करने वालों को ऐसे पकड़ता है आयकर विभाग, कितना और कैसे कमाया पैसा सब निकल जाती है कुंडली
Income Tax Rules and guidelines: सभी नौकरीपेशा या बिज़नेस करने वाला लोग जिनकी इनकम टैक्स स्लैब के अंदर आती है उन्हें इनकम टैक्स फाइल करना बेहद (ITR filing 2024) जरुरी होता है। लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोग टैक्स बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने की कोशिश करते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो बता दें, आजकल टैक्स विभाग का सर्विलांस सिस्टमकाफी (income tax slab) मजबूत हो गे है। ऐसे में अगर कोई टैक्सपेयर, कर चोरी करने का इरादा रखता है तो उन्हें सतर्क होने की जरूरत है। आइए खबर में जानते आयकर विभाग कैसे रखता है पैनी नजर-
HR Breaking News, Digital Desk- इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख नजदीक आती जा रही है। देश में हर साल लाखों लोग ITR फाइल करते हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ टैक्सपेयर्स , टैक्स बचाने के लिए तरह-तरह (ITR Filing 2024) के जुगाड़ लगाते हैं। इनमें कागजों में हेराफेरी करके आय कम दिखाने जैसे हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन, यह प्रैक्टिस गलत है और एक अपराध है। चूंकि, अब जमाना हाईटेक हो चुका है इसलिए इनकम टैक्स विभाग (Income tax department) का सर्विलांस सिस्टम भी बहुत मजबूत हो गया है।
57 प्रकार की आय और व्यय
ऐसे में अगर कोई टैक्सपेयर, कर चोरी करने का इरादा रखता है तो उन्हें सतर्क होने की जरूरत है। दरअसल आयकर विभाग (taxpayers transaction) के पास आपकी कमाई के बारे में जानने के लिए 57 से अधिक जरिए हैं। इन 57 प्रकार की आय और व्यय को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा अधिसूचित वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) में शामिल किया गया है।
Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका
AIS डाटा आता है काम
इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट सभी रजिस्टर्ड आयकर दाताओं के लिए उपलब्ध है, जिसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। AIS डाटा, करदाता द्वारा किए गए बड़ी (Annual information statement) संख्या में वित्तीय लेनदेन का विवरण प्रदान करता है, जो आयकर के दायरे में आ सकते हैं। एआईएस को फाइनेंशियल डाटा से मिली सूचना के आधार पर तैयार किया जाता है। इस एआईएस डाटा (AIS data kya hai) में आपकी आमदनी और खर्च की पूरी लिस्ट होती है, जिसके जरिए से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी कमाई को ट्रैक कर सकता है।
ये है 57 तरीकें
1. सैलरी
2. किराये से होने वाली आमदनी
3. डिविडेंड
4. बचत खाते से मिलने वाला ब्याज (savings account)
5. बैंक जमा पर मिलने वाला इंटरेस्ट
6. अन्य मदों से मिलने वाला ब्याज
7. इनकम टैक्स रिफंड से मिलने वाला इंटरेस्ट (income tax refund)
8. प्लांट और मशीनरी से मिलने वाला किराया
6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट
9. लॉटरी या अन्य ईनामी राशि का विवरण (u/s 1158B)
10. हॉर्स राइडिंग में जीतने वाली ईनामी राशि (u/s 115BB)
11. कंपनी से कर्मचारी को मिलने वाला संचित बैलेंस (u/s 111)
12. इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड से मिलने वाला इंटरेस्ट (u/s 115A(1)(a) (ia)
13. नॉन-रेसिडेंट को स्पेसिफाइड कंपनी से मिलने वाला इंटरेस्ट (u/s 115A(1)(a)(aa)
14. सरकारी बॉन्ड और सिक्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज (government bond and security)
15. प्रवासियों की यूनिट्स के संबंध में आय
16. ऑफ शोयर फंड की यूनिट्स से होने वाली आय और लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन (u/s 115AB(1)(b)
17. विदेशी मुद्रा बॉन्ड या भारतीय कंपनियों के शेयरों से आय और एलटीसीजी (u/s 115AC)
18. सिक्योरिटीड से विदेशी संस्थागत निवेशकों को होने वाली आय (u/s 115AD(1) (1)
19. सिक्योरिटीज के स्पेसिफाइड फंड से होने वाली आय (u/s 115AD(1)(1)
20. इंश्योरेंस कमीशन (insurance commission)
21. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की रसीदें
22. नेशनल सेविंग स्कीम के तहत निकाली गई जमा राशि (national saving scheme)
23. लॉटरी टिकट की बिक्री पर मिलने वाले कमीशन की रसीद
24. प्रतिभूतिकरण ट्रस्ट में किए गए निवेश से होने वाली आय
25. एमएफ/यूटीआई की इकाइयों की पुनर्खरीद के कारण होने वाली आय
26. सरकार को देय ब्याज या लाभांश या अन्य रकम
27. स्पेसिफाइड सीनियर सिटीजन को होने वाली आमदनी
28. जमीन या मकान की बिक्री
29. अचल संपत्ति के ट्रांसफर की रसीद
6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट
30. वाहन की बिक्री
31. सिक्योरिटीज और म्यूचुअल फंड की बिक्री (mutual fund)
32. ऑफ मार्केट डेबिट ट्रांजेक्शन
33. ऑफ मार्केट क्रेडिट ट्रांजेक्शन
34. बिजनेस से जुड़ी रसीदें
35. जीएसटी टर्नओवर (GST turnover)
36. जीएसटी परचेस
37. बिजनेस से जुड़े खर्चें
38. किराये का भुगतान
39. अन्य आर्थिक भुगतान
40. कैश डिपॉजिट
41. कैश विड्रॉल
42. नकदी भुगतान का विवरण
43. आउटवार्ड फॉरेन रेमिटेंस/फॉरेन करेंसी की खरीदी
44. फॉरेन रेमिटेंस की रसीद
45. सेक्शन 1158बीए के तहत अनिवासी खिलाड़ियों या खेल संघों को किया गया भुगतान
46. विदेश यात्रा का विवरण
47. अचल संपत्ति की खरीदी का विवरण
48. वाहन खरीदी का विवरण
49. टाइम डिपॉजिट का विवरण
50. शेयर, सिक्योरिटीज और म्यूचुअल फंड्स की खरीदी का विवरण
51. क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Credit and debit card)
52. बैंक खाते में बकाया बैलेंस का विवरण
53. व्यवसायिक ट्रस्ट द्वारा वितरित आय
54. इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा वितरित आय
55. दान में मिली राशि
56. वर्चुअल डिजिटल प्रॉपर्टीज के ट्रांसफर की रसीद
57. ऑनलाइन गेम्स में जीती गई रकम (u/s 115 BBJ)