6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट
PF - देश के 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल आपको बता दें कि फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि EPFO की बढ़ी ब्याज दरों को मंजूरी दे दी है। साथ ही आपको बता दें कि ईपीएफओ ने पहले ही 8.25 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से दावों का निपटान शुरू कर दिया है।
HR Breaking News, Digital Desk- EPF Account Balance: बजट से पहले सरकार ने करीब 6.5 करोड़ EPFO मेंबर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि EPFO की बढ़ी ब्याज दरों को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने ये भी बताया कि ईपीएफओ ने पहले ही 8.25% प्रति वर्ष की दर से दावों का निपटान शुरू कर दिया है. ब्याज दर की गणना EPFO के डेट और इक्विटी इन्वेस्टमेंट से आय के आधार पर की जाती है.
मई में किया था ब्याज में इजाफा-
वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर की 8.25 प्रतिशत का ऐलान किया था, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है. CBT ने 10 फरवरी, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दर की सिफारिश की और प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को अग्रेषित करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय को भेजा गया था. इसके बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 06 मई, 2024 को 8.25% की दर से वार्षिक ब्याज दर को मंजूरी दी.
मिनिस्ट्री ने कहा कि नोटिफाई होने के बाद संशोधित दरों पर ब्याज का भुगतान वर्तमान और निवर्तमान सदस्यों को उनके अंतिम PF निपटान में किया जा रहा है. इसे देखते हुए, 23,04,516 दावों का निपटान किया गया है और सदस्यों को 8.25% प्रति वर्ष की दर से घोषित नवीनतम ब्याज दर सहित 9260,40,35,488 रुपये की राशि वितरित की गई है.
कैसे चेक करें पीएफ बैंलेंस-
इस नंबर पर कर सकते हैं मिस कॉल-
अगर आप पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल कर दें. आपका बैलेंस आपको फोन पर दिख जाएगा. इसके अलावा आप आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल कर बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Umang APP से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस-
अपने पीएफ बैलेंस चेक करने लिए आप Umang की वेबसाइट पर जा सकते हैं . इसके अलावा आप अपने फोन में भी Umang APP डाउनलोड कर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इस ऐप में आपको 127 तरह की सेवाओं का लाभ मिलता है.Umang ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक मोबाइल ऐप है जो ऑल-इन-वन सिंगल, यूनिफाइड, सुरक्षित, मल्टी-चैनल, मल्टी-प्लेटफॉर्म, मल्टी लैंग्वेज की सुविधा यूजर्स को देता है.
EPFO पोर्टल पर यहां दिखेगा बैलेंस-
अपने पीएफ बैलेंस चेक करने लिए आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं. यहां आपको होम पेज पर EMPLOYEES का ऑप्शन दिखेगा. वहां अपना UAN और पासवर्ड दर्ज कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए भी कर सकते हैं चेक-
अपने पीएफ बैलेंस चेक करने लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से AN EPFOHO ENG लिखकर 7738299899 पर भेज कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.