Indian Currency Coins : एक सिक्का बनाने में RBI को कितना आता है खर्च, जानिये कौन सा नोट पड़ता है सबसे महंगा
Indian Currency : देशभर के सभी बैंको को लेकर नियम और छुटि्टयों की लिस्ट भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही जारी की जाती है और तो और भारतीय करेंसी से जुड़े अपडेट भी RBI द्वारा ही की जाती है। जैसा की आप लोग जानते है की भारत सरकार भी कई मूल्यों के नोट और सिक्के मैन्युफैक्चर करती है, जिसमें एक रुपये का नोट भी शामिल है। आइए खबर में जानते है की एक सिक्का बनाने में RBI को कितना आता है खर्च...
HR Breaking News : (indian currency notes) भारत सरकार की तरफ से कई वैरायटी की करेंसी मैन्युफैक्चरिंग की जाती है। सरकार की तरफ से 1 रुपये के नोट से लेकर 1, 2, 5, 10, 20 रुपये के सिक्के छापे जाते हैं। करेंसी की छपाई (printing of currency) में भी सरकार का करोड़ों रुपये का खर्चा होता है। ऐसे में कई सिक्के तो ऐसे हैं, जिन्हें छापने में सरकार का उसके वास्तविक मूल्य से ज्यादा खर्च हो जाता है जैसे एक रुपये का सिक्का। दरअसल, सरकार को एक रुपये का सिक्का (one rupee coin) छापने में उसके वास्तविक मूल्य एक रुपये से ज्यादा की लागत आती है। तो जानते हैं कि आखिर एक रुपये का सिक्का मैन्युफैक्चर करने में कितने रुपये का खर्चा (Cost of manufacturing one rupee coin) आता है।
कौन छापता है करेंसी के नोट और सिक्के ? (Currency notes and coins)
बता दें कि भारतीय करेंसी में कुछ नोट और सिक्के सरकार की ओर से छापे जाते हैं, जबकि कुछ नोट RBI की ओर से छापे जाते हैं। सरकार की ओर से एक रुपये का नोट और सभी सिक्के छापे जाते हैं जबकि 2 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI latest updates)की ओर से छापे जाते हैं।
कितने रुपये आती है सिक्कों को बनाने की लागत? (RBI report)
अगर सिक्कों की मैन्युफैक्चरिंग में आने वाली लागत की बात करें तो सरकार (government latest updates) को हर सिक्के में अलग-अलग लागत आती है। जैसे एक रुपये के सिक्के में 1.11 रुपये की लागत आती है। वहीं, 2 रुपये में 1.28 रुपये, 5 रुपये के सिक्के में 3.69 रुपये और 10 रुपये के सिक्के में 5.54 रुपये की लागत आती है। बता दें कि ये लागत साल 2018 यानि 7 साल पहले की है। जब एक आरबीआई की रिपोर्ट में इसके बारे में खुलासा हुआ था।
नोट छापने में कितना खर्च आता है?
नोट की छपाई लागत की बात करें तो 10 रुपये के 1000 के नोट में 960,100 रुपये के 1000 नोट में 1770, 200 रुपये के 1000 नोट में 2370, 500 रुपये के 1000 नोट में 2290 रुपये का खर्चा आता है।